भोपाल

अगर आप भी कर रहे हैं पटवारी भर्ती के लिए आवेदन, तो ऐसे करें परीक्षा की तैयारीए मैरिट लिस्ट में होगा आपका नाम

एक्सपर्ट नरेश सर कहते हैं कि अब करीब एक महीना ही शेष है। आप ये तरीके अपनाकर एक महीने में अच्छी तैयारी कर परीक्षा दे सकते हैं…

भोपालOct 29, 2017 / 04:24 pm

sanjana kumar

Mp Patwari, Mp Patwari, Syllabus, MP Patwari Form, MP Patwari Form Online, Patwari Ki Taiyari Kaise Kare

 

भोपाल। यदि आप भी पटवारी भर्ती परीक्षा 2017 के लिए आवेदन कर रहे हैं या कर चुके हैं तो आपको सामान्य ज्ञान और करंट अफेयर्स से जुड़ी हर जानकारी से अपडेट रहना होगा। एक्सपर्ट नरेश सर कहते हैं कि अब करीब एक महीना ही शेष है। जिसमें आप थोड़ा पढ़ सकते हैं। हालांकि उनका कहना है कि ऐसी परीक्षाओं में मैरिट कम से कम 70-80 जाती है, इसलिए पहले से तैयारी करने वाले ही बाजी मार लेते हैं। ऐसे में आप ये तरीके अपनाकर एक महीने में अच्छी तैयारी कर परीक्षा दे सकते हैं…

ये है सिलेबस

* सामान्य ज्ञान
* सामान्य गणित व सामान्य अभिरुचि
* सामान्य हिन्दी
* ग्रामीण अर्थव्यवस्था एवं पंचायती राज।
* कम्प्यूटर विज्ञान।

ऐसे कर सकते हैं अच्छी तैयारी

अब पटवारी परीक्षा के लिए केवल करीब एक माह का समय ही शेष है। परीक्षा ९ दिसंबर से ३१ दिसंबर तक आयोजित की जाएगी। ऐसे में यदि आप बेहतर तैयारी की बात करते हैं तो एक्सपट्र्स कहते हैं कि इतने कम समय में बेहतर तैयारी नामुमकिन है। क्योंकि ऐसी परीक्षाओं के लिए पहले से प्रीपरेशन जरूरी है। अगर आप पहले से ही सामान्य ज्ञान और करंट अफेयर्स को लेकर अवेयर रहते हैं तो नीचे लिखे टिप्स आपकी मदद कर सकते हैं, जिससे आप इस परीक्षा की मैरिट लिस्ट में जगह बना सकते हैं।

 

पेपर पैटर्न को समझें

– हर परीक्षा का अपना पैटर्न होता है। इसीलिए परीक्षा की तैयारी करने से पहले परीक्षा पैटर्न जरूर देख लें।
– ऐसा करने से आपको पता होगा कि आपका पेपर कैसा आएगा।
– पैटर्न समझने के बाद पढ़ाई करेंगे तो चीजें आसान हो जाएंगी।

अनसॉल्व्ड पेपर्स को करें सॉल्व

परीक्षा में अच्छी तैयारी और अच्छे स्कोर गैन करने के लिए सबसे बैटर ऑप्शन है अनसॉल्व्ड पेपर्स। पिछले कुछ सालों के पेपर्स देख लें। आपको परीक्षा पैटर्न तो पता चलेगा ही उसके साथ ही आपकी नॉलेज भी बढ़ेगी। पॉसिबल हो तो हर दिन एक से दो पेपर सॉल्व्ड करें। इससे आप पेपर का टाइम मैनेजमेंट भी समझ जाएंगे।

करें ग्रुप डिस्कशन

ग्रुप डिस्कशन का अर्थ यह है कि एक जगह पर बैठकर किसी महत्वपूर्ण टॉपिक को लेकर अपने साथ तैयारी करने वाले कलिग्स या दोस्तों के साथ परीक्षा सिलेबस के ऑपिक्स पर आपस में डिस्कशन करें।
– अनावश्यक गॉसिप से बेटर है कि इस परीक्षा को ही अपनी बातों का हिस्सा बना लीजिए।
– इस तरह टॉपिक्स जल्दी समझ में आएंगे और लंबे समय तक याद भी रहेंगे।
– यही नहीं आपका कॉन्फिडेंस लेवल भी बढ़ेगा।

पॉजीटिव रहें

– खुद में पॉजीटिवविटी बनाएं रखें और अपने लक्ष्य पर फोकस रखें।
– थोड़ी मेहनत और पॉजिटिव सोच के साथ आप बेहतर पढ़ाई कर सकते हैं।

लें थोड़ा बे्रक

– जब हम काफी मन से पढ़ते हैं, तो हमें पता ही नहीं चलता कि हम कितने घंटे पढ़ चुके हैं।
– लंबे समय तक लगातार पढऩे के बाद तनाव की स्थिति पैदा होने लगती है।
– जबकि परीक्षा करीब हो तो तनाव से बचना जरूरी है।
– ऐसे में पढ़ाई मन से ही करें, लेकिन समय का ध्यान रख्ेां ताकि थोड़ा-थोड़ा ब्रेक ले सकें। दो-तीन घंटे में 20-25 मिनट का ब्रेक लें और फ्रेशनेस के साथ फिर से पढऩे बैठ जाएं।

Hindi News / Bhopal / अगर आप भी कर रहे हैं पटवारी भर्ती के लिए आवेदन, तो ऐसे करें परीक्षा की तैयारीए मैरिट लिस्ट में होगा आपका नाम

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.