भोपाल

Patwari Bharti Scam : 31 अगस्त को खुलेगा घोटाले का राज

MP Patwari Bharti Scam आपको बता दें कि बीते दिनों सीएम शिवराज सिंह चौहान ने पटवारी भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी के आरोपों के बाद भर्ती पर रोक लगा दी। साथ ही परिणाम की जांच कराने का ऐलान किया था। इसके तहत अब जांच अधिकारी नियुक्त कर दिए गए हैं। यहां पढ़ें MP Patwari Exam में हुए Scam का पूरा मामला…

भोपालJul 20, 2023 / 12:16 pm

Sanjana Kumar

scam

कर्मचारी चयन मंडल की ओर से आयोजित ग्रुप-2, सब ग्रुप-4 और पटवारी भर्ती परीक्षा में हुए घोटाले का राज जल्द ही सबके सामने होगा। दरअसल पटवारी भर्ती परीक्षा के परिणाम की जांच हाईकोर्ट के सेवानिवृत्त न्यायाधीश राजेंद्र कुमार वर्मा करेंगे। राज्य सरकार ने उन्हें इस मामले में जांच अधिकारी नियुक्तकिया है। इस जांच में परीक्षा संबंधित सभी शिकायत और अन्य बिंदुओं को शामिल किया जाएगा। जांच के बाद सिफारिश वाली रिपोर्ट 31 अगस्त 2023 तक राज्य शासन को सौंपनी होगी। आपको बता दें कि बीते दिनों सीएम शिवराज सिंह चौहान ने पटवारी भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी के आरोपों के बाद भर्ती पर रोक लगा दी। साथ ही परिणाम की जांच कराने का ऐलान किया था। इसके तहत अब जांच अधिकारी नियुक्त कर दिए गए हैं। यहां पढ़ें MP Patwari Exam में हुए Scam का पूरा मामला…

ऐसे सामने आई परीक्षा में गड़बड़ी

– आपको बता दें कि पटवारी परीक्षा की धांधली को लेकर इंदौर, भोपाल समेत अन्य जिलों में अभ्यर्थी जांच कराने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। 15 मार्च से 26 अप्रैल के बीच ग्रुप-2 (सब ग्रुप-4) सहायक संपपरीक्षक, सहायक जनसंपर्क अधिकारी, सहायक नगर निवेशक, सहायक राजस्व अधिकारी, सहायक अग्नि शमन अधिकारी की सीधी तथा बैकलॉग भर्ती और पटवारी भर्ती परीक्षा आयोजित की गई थी। यह परीक्षा प्रदेश के 13 शहरों में ऑनलाइन हुई। इसमें 12.79 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किए थे। लेकिन परीक्षा मे केवल 9.78 लाख अभ्यर्थी ही शामिल हुए थे। इस भर्ती परीक्षा का रिजल्ट 30 जून को जारी किया गया। वहीं, टॉप-10 उम्मीदवारों की सूची 10 जुलाई को जारी की गई। परीक्षा के टॉप-10 में से सात टॉपर ग्वालियर के भाजपा नेता के कॉलेज एनआरआई सेंटर से होने के बाद इस मामले में विवाद शुरू हुआ।

– इसके बाद पटवारी की परीक्षा में दिव्यांग श्रेणी के अभ्यर्थी वन रक्षक भर्ती परीक्षा में फिट होने की बात सामने आई।

– परीक्षा की टॉपर के प्रदेश के जिलों और संभाग की संख्या नहीं मालूम होने को लेकर वीडियो वायरल होने के बाद हंगामा बढ़ गया है।

– इससे पहले कांग्रेस के परीक्षा में घोटाले के आरोप लगाने के बाद मुख्यमंत्री ने नियुक्ति में रोक लगा कर जांच करने के आदेश दिए थे।

– हालांकि अब परीक्षा में चयनित अभ्यर्थी में नियुक्ति देने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं।

Hindi News / Bhopal / Patwari Bharti Scam : 31 अगस्त को खुलेगा घोटाले का राज

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.