scriptMP NEW CM के लिए सामने आया सुमेर सिंह सोलंकी का नाम, जानिए कौन हैं | MP Next CM Rajya Sabha Sansad Sumer Singh Solanki name Came for MP Chief Minister Race | Patrika News
भोपाल

MP NEW CM के लिए सामने आया सुमेर सिंह सोलंकी का नाम, जानिए कौन हैं

राज्यसभा सांसद हैं सुमेर सिंह सोलंकी, संघ की पसंद के साथ-साथ पीएम मोदी, अमित शाह के माने जाते हैं करीबी..सोमवार को होनी है बीजेपी विधायक दल की बैठक…

भोपालDec 09, 2023 / 04:51 pm

Shailendra Sharma

sumer_singh_solanki.jpg

मध्यप्रदेश का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा ये सवाल अभी मध्यप्रदेश में हर किसी की जुबान पर है। सीएम की रेस में कई दिग्गज नेताओं के नाम सामने आए हैं लेकिन किसी नाम पर फाइनल मुहर लगती इससे पहले ही एक और नाम अब चर्चाओं में आ गया है। जो नया नाम सामने आया है वो सबसे ज्यादा चौंकाने वाला है। क्योंकि इस नेता ने आजतक कोई चुनाव नहीं लड़ा है। नया नाम मध्यप्रदेश से राज्यसभा सांसद सुमेर सिंह सोलंकी का है। सुमेर सिंह सोलंकी का नाम उनकी दिल्ली में पीएम नरेन्द्र मोदी से मुलाकात के बाद अचानक सामने आया है। इस मुलाकात की एक तस्वीर भी सामने आई है।

संघ-पीएम के चहेते हैं सुमेर सिंह
मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री की रेस में अब मध्यप्रदेश से राज्यसभा सांसद सुमेर सिंह सोलंकी का नाम भी सामने आ गया है। सुमेर सिंह सोलंकी प्रदेश भाजपा के प्रवक्ता हैं और प्रदेश में एक बड़ा आदिवासी चेहरा हैं। सुमेर सिंह सोलंकी संघ के चहेते माने जाते हैं और पीएम नरेन्द्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के करीबी नेताओं में भी उनकी गिनती होती है। ऐसे में उनका नाम तेजी से उठकर सामने आया है।

यह भी पढ़ें

सीएम पद को लेकर हलचल तेज, एक ही सवाल- कौन बनेगा मुख्यमंत्री…?



कौन हैं सुमेर सिंह सोलंकी ?
– जन्म- 1 मई 1972
– बड़वानी जिले के रहने वाले हैं।
– 22 जुलाई 2020 को मध्यप्रदेश से बीजेपी से राज्यसभा सांसद बने।
– राज्यसभा सांसद बनने से पहले बड़वानी कॉलेज में इतिहास के प्रोफेसर रहे।
– प्रदेश में बड़ा आदिवासी चेहरे के तौर पर पहचान, इस बार आदिवासी बेल्ट पर 24 सीटें जीती है भाजपा।
– संघ में अच्छी पकड़, पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के करीबी माने जाते हैं।
– लो प्रोफाइल नेता हैं जो चर्चा में रहने से ज्यादा काम करते हैं।

Hindi News/ Bhopal / MP NEW CM के लिए सामने आया सुमेर सिंह सोलंकी का नाम, जानिए कौन हैं

ट्रेंडिंग वीडियो