दरअसल, उक्त मार्ग से जुड़े हुए मोया, बंजारी, खांकरा, सुल्तानपुरा सहित राजगढ़ तहसील के अन्य गांवों तक जाने वाला सीधा रास्ता बंद हो गया है। अब यहां होकर जाने के लिए कालीपीठ मार्ग से होकर निकलना पड़ रहा है। वहां भी कालीपीठ मार्ग की रेलवे पुलिया का काम अभी अधूरा है। जिसके ग्रामीणों को दिक्कत हो रही है।
बेसमेंट का काम जोरों पर
हालांकि रेलवे के काम में जरूर तेजी आ रही है। ब्यावरा से भोपाल बायपास की और नये ट्रैक का काम भी चालू कर दिया गया है। जिसके तहत अजनार नदी पर नया पुल भी बनाया जा रहा है और नये ट्रैक के लिए बेसमेंट का काम भी जोरों पर है। जिले की सीमा में खिलीचपुर, राजगढ़, ब्यावरा और कुरावर के आगे सीहोर जिले के श्यामपुर क्षेत्र में तेजी से काम चल रहा है। वहीं, कुरावर और नरसिंहगढ़ क्षेत्र में रेल लाइन के काम की रतार थोड़ी धीमी है। ये भी पढ़ें: PM Kisan Yojana: ‘फार्मर रजिस्ट्री’ होने पर ही मिलेंगे किस्त के रुपए, तुरंत करें ये काम