भोपाल

एमपी को 15 जनवरी तक मिल सकता है नया बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष, ये हैं दावेदार

mp news: विधानसभा चुनाव हारने वाले कई नेता रेस में शामिल…क्या इस बार भी कोई सांसद ही बनेगा प्रदेशाध्यक्ष…।

भोपालDec 27, 2024 / 09:53 pm

Shailendra Sharma

mp news: मध्यप्रदेश में बीजेपी का अगला प्रदेश अध्यक्ष कौन होगा ? अब पार्टी किसे मध्यप्रदेश भाजपा की कमान सौंपेगी ? ये वो सवाल हैं जिनकी चर्चा बीते कुछ दिनों से मध्यप्रदेश के साथ ही दिल्ली तक में हो रही है। प्रदेश के कई दिग्गज अपने अपने तरीके से दावेदारी भी बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष के लिए कर चुके हैं और 15 जनवरी तक मध्यप्रदेश भाजपा को नया प्रदेशाध्यक्ष मिलन की बात कही जा रही है, लेकिन किसके नाम का ऐलान होगा? इसे लेकर हर कोई अलग अलग नाम लेकर चर्चा कर रहा है।
मध्यप्रदेश में अभी भाजपा आलाकमान का पूरा फोकस शहर और जिला अध्यक्ष पर है जिसके बाद 15 जनवरी तक नया प्रदेश अध्यक्ष मिलने की बात सामने आ रही है। नए प्रदेश अध्यक्ष के लिए फिलहाल कई दावेदारों के नामों की चर्चाएं हैं जिनमें ब्राह्मण, ओबीसी और अनुसूचित जाति से आने वाले नेता शामिल हैं। चर्चाएं ये भी हैं कि मोदी-शाह की जोड़ी मुख्यमंत्री के नाम की ही तरह भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के नाम को लेकर भी चौंका सकती है। तो चलिए एक नजर डालते हैं उन नामों पर जो बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के लिए चर्चाओं में हैं…
यह भी पढ़ें

खेत में सब्जी की जगह निकले चमचमाते हीरे, किसान की चमकी किस्मत


वीडी शर्मा- खजुराहो सांसद और वर्तमान बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा फिर से प्रदेशाध्यक्ष बनने के सशक्त दावेदार हैं। वीडी शर्मा शुभंकर अध्यक्ष माने जाते हैं और इसकी वजह उनके कार्यकाल में मध्यप्रदेश में भाजपा की अपार सफलता है जिसमें 2023 विधानसभा चुनावों में शानदार जीत के साथ ही 2024 लोकसभा चुनावों में पहली बार 29 में से 29 सीट पर ऐतिहासिक जीत शामिल है। सदस्यता अभियान में भी मध्यप्रदेश पूरे देश में अग्रणी रहा।
hemant khandelwal
हेमंत खंडेलवाल – बैतूल विधानसभा सीट से विधायक हेमंत खंडेलवाल का नाम सबसे चौंकाने वाला है। तमाम दिग्गज नेताओं के बीच हेमंत खंडेलवाल का नाम बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष की दावेदारों में सामने आ रहा है । हेमंत खंडेलवाल वर्तमान में विधायक होने के साथ ही कुशाभाऊ ठाकरे ट्रस्ट के अध्यक्ष भी हैं।
यह भी पढ़ें

जबलपुर को मिला सम्मान; उज्जैन को बड़ी सौगात, इन 7 शहरों में होंगे विकास कार्य


narottam mishra

नरोत्तम मिश्रा- पूर्व गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ब्राह्मण चेहरे के तौर पर बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष के दावेदार बने हुए हैं। विधानसभा चुनाव हारने के बाद नरोत्तम मिश्रा लगातार संगठन में सक्रिया हैं और लोकसभा चुनाव के दौरान न्यू ज्वाइनिंग टोली के संयोजक भी हैं जिन्होंने बड़ी संख्या में कांग्रेस नेताओं को भाजपा ज्वाइन कराया।
lal singh arya
लाल सिंह आर्य- अनुसूचित जाति के होने के कारण लाल सिंह आर्य भी बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष के दावेदार हैं। लाल सिंह आर्य लगातार दो चुनाव हारने के बाद भी संगठन में सक्रिय हैं और केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का भी उनके नाम पर सहमत होना उनके पक्ष में है।

यह भी पढ़ें

लाड़ली बहना योजना में बड़ा खेला ! सैकड़ों महिलाओं के नाम कटे

faggan singh

फग्गन सिंह कुलस्ते- मंडला लोकसभा सीट से सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते का नाम भी चर्चाओं में हैं। आदिवासी चेहरा होने के साथ ही फग्गन सिंह कुलस्ते काफी अनुभवी भी हैं और अनुसूचित जनजाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी रह चुके हैं।
sumer singh
सुमेर सिंह सोलंकी – राज्यसभा सांसद और युवा आदिवासी चेहरे के तौर पर सुमेर सिंह सोलंकी भी बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के लिए मजबूत दावेदार हैं। उनका संघ से जुड़ाव होने के कारण उनकी दावेदारी और भी मजबूत नजर आती है।
यह भी पढ़ें

नए साल में लाड़ली बहनों की लॉटरी, सरकार ने की बड़ी तैयारी


इन नामों के अलावा हुजूर विधायक रामेश्वर शर्मा, देवास सांसद महेन्द्र सोलंकी, पूर्व विधायक अरविंद भदौरिया के नाम भी चर्चाओं में हैं। महिला चेहरों में सागर सांसद लता वानखेड़े, बुरहानपुर विधायक अर्चना चिटनीस और सीधी विधायक रीति पाठक के नामों की भी चर्चा है।
यह भी पढ़ें

एमपी में 3 हजार करोड़ की लागत से बनने वाला इंदौर-मंडीदीप बायपास हो सकता है निरस्त


Hindi News / Bhopal / एमपी को 15 जनवरी तक मिल सकता है नया बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष, ये हैं दावेदार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.