MP News Today Live : आज दिनभर प्रदेशभर में विशेष गतिविधियां रहेंगी। सभी गतिविधियों की जानकारी Patrika.com आप तक पहुंचा रहा है। राज्य की बड़ी खबरों की सटीक जानकारी के लिए पढ़ें पत्रिका का लाइव ब्लॉग।
भोपाल•Jan 10, 2025 / 02:29 pm•
Faiz
Bhopal Central Jail case : मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की सेंट्रल जेल में ड्रोन मिलने के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। ड्रोन भोपाल के महावीर कॉलोनी में रहने वाले डॉक्टर स्वप्निल जैन का बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि डॉ. जैन ने चाइनीज ड्रोन बेटे के खेलने के लिए दिल्ली से खरीदा था। डॉक्टर के बेटे ने आईटी पार्क से ड्रोन उड़ाया था, लेकिन दूर जाने के कारण ड्रोन का रिमोर्ट से संपर्क टूट गया और जेल में जा गिरा। बता दें कि आईटी पार्क, भोपाल सेंट्रल जेल से 500 मीटर की दूरी पर है। पढ़ें पूरी खबर..
15 Lakhs Loot in Bhopal : मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के कोलार थाना इलाके में बुधवार को कारोबारी से 15 लाख रुपए की लूट की वारदात सामने आई थी। अब इस मामले में हवाला कनेक्शन भी सामने आया है। इधर, कोलार पुलिस ने दो संदेहियों को हिरासत में लेकर पूछताछ भी शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि , पकड़े गए दोनों संदेहियों के लूट के पुराने रिकॉर्ड रहे हैं। पढ़ें पूरी खबर..
Bhopal Central Jail : मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में स्थित सेंट्रल जेल की सुरक्षा में बड़ी चूक से जुड़ा मामला सामने आया है। 26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस से पहले जेल परिसर में एक संदिग्ध ड्रोन कैमरा मंडराते हुए गिरने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। खास बात ये है कि ड्रोन कैमरा हाई सिक्योरिटी बैरक (अंडा सेल) के बेहद नजदीक मिला है, जहां सिमी, हिजबुल, पीएफआई समेत कई आतंकी संगठनों के 69 संदिग्ध कैद हैं। ड्रोन कैमरा जेल में बुधवार को मिला है, लेकिन गुरुवार सुबह भी जेल परिसर में विभाग के आला अफसरों का जमावड़ा लगा है। मामले की गहन जांच चल रही है। साथ ही, भोपाल पुलिस भी अलर्ट मोड पर है। पढ़ें पूरी खबर..
Severe Cold in MP : उत्तर से आ रही बर्फीली हवाओं के चलते मध्य प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। आलम ये है कि भोपाल जिले के साथ साथ नर्मदापुरम जिले के पचमढ़ी और राजगढ़ जिले में ठंड ने कई साल के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। बात करें सतपुड़ा की रानी पचमढ़ी की यहां का न्यूनतम तापमान देश में श्रीनगर के बाद सबसे ठंडे शहर के रूप में दर्ज हुआ है। बताया जा रहा है कि यहां लगातार दूसरे दिन भी तापमान जीरो डिग्री सेल्सियस के नजदीक दर्ज हुआ। इधर, मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों में प्रदेशभर में कड़ाके की ठंड, कोहरे और शीतलहर का अलर्ट जारी किया है। पढ़ें पूरी खबर..
Ujjain Bhasma Arti Offline Ticket Booking : उज्जैन के प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर में भस्मारती के लिए ऑफलाइन टिकट लेने वाले श्रद्धालुओं को लंबी प्रतीक्षा से राहत मिलेगी। मंदिर प्रशासक अनुकूल जैन ने बताया, दर्शनार्थियों को ऑफलाइन अनुमति के लिए शाम 7 बजे से रात 9 बजे के बीच फार्म दिए जाएंगे। अगले दिन आइडी की फोटो कॉपी के साथ सभी को उपस्थित होना पड़ेगा। पढ़ें पूरी खबर..
HMPV Virus : देशभर में HMPV संक्रमण के बढ़ते मामलों को मद्देनजर रखते हुए भोपाल एम्स अलर्ट मोड पर आ गया है। अस्पताल ने अपनी विशेष तैयारिया करते हुए 20 आइसोलेशन बेड के साथ साथ वेंटिलेटर युक्त बेड की अलग से व्यवस्था कर ली है। वहीं RT-PCR से टेस्टिंग किट भी स्टॉक कर ली है। इसके अलावा भोपाल एम्स ने वायरस को लेकर गाइडलाइन भी जारी की है। पढ़ें पूरी खबर..
Plastpack 2025 : सबसे पहले बात मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के मुख्य कार्यक्रम की। सीएम आज इंदौर दौरे पर रहेंगे। वैसे तो मुख्यमंत्री सहपरिवार उत्तर प्रदेश के मथुरा में हैं। वहां से वो सीधे इंदौर पहुंचेंगे, जहां वो लाभगंगा प्रदर्शनी का दौरा करेंगे। साथ ही प्लास्टपैक 2025 का शुभारंभ भी करेंगे। ये प्लास्टपैक मध्य भारत का बड़ा प्लास्टिक सम्मलेन है। इसमें नवाचार-तकनीक का आदान प्रदान होगा। पढ़ें पूरी खबर..
-मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव मथुरा से सुबह 12:30 बजे इंदौर पहुंचेंगे।
-इंदौर में स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद दोपहर 1 बजे प्लास्टपैक 2025 का शुभारंभ करेंगे।
-इसके बाद दोपहर 3.25 बजे इंदौर से भोपाल वापस लौटेंगे।
Hindi News / Bhopal / MP News Today Live : प्लास्टपैक 2025 का शुभारंभ करने मथुरा से इंदौर पहुंच रहे CM, HMPV को लेकर अलर्ट पर AIIMS