भोपाल

एमपी में बंद हो जाएंगी पर्ची वाली फाइलें, अफसर होंगे टेक-फ्रेंडली

MP News: मध्यप्रदेश के मुख्य सचिव अनुराग जैन ने शुक्रवार को अफसरों के साथ बैठक ली। उन्होंने आला-अफसरों की वर्किंग स्टाइल बदलने की सलाह दी है।

भोपालOct 04, 2024 / 06:38 pm

Himanshu Singh

MP News: मध्यप्रदेश के नवनियुक्त मुख्य सचिव ने शुक्रवार को अफसरों की बैठक ली। बैठक में प्रदेश के प्रशासनिक मुखिया ने अपना विजन और वर्किंग स्टाइल बदलने को लेकर अधिकारियों को स्पष्ट कर दिया है कि सर्वज्ञानी बनने से बचें और फाइल के दौर से बाहर आएं।

बदलनी होगी वर्किंग स्टाइल


सीएस अनुराग जैन ने अपने इरादे स्पष्ट कर दिए हैं। उन्होंने कहा है कि अब फाइल और पर्ची के जमाने में लद गए हैं। अफसर अब टेक्नोफ्रेंडली बनें। अफसरों का पूरा जोर कार्डिनेशन पर होना चाहिए। रिजल्ट ओरिएंटेड वर्किंग स्टाइल होनी चाहिए। ताकि जो प्रापोजल जो आप लाए हैं। उसके फायदे मालूम चलें। तकनीक का बेहतर से बेहतर इस्तेमाल करके अफसर खुदको समय के साथ अपग्रेड करें।

खुद को सर्वज्ञानी न समझें


मुख्य सचिव अनुराग जैन ने अधिकारियों को समझाइश देते हुए कहा कि हमेशा खुद को पूर्ण जानकार समझने के भाव से बचें। जो अलग-अलग क्षेत्रों से आ रहे हैं। वह जानकारियों से लैस होते हैं। उनके अनुभव से हमें सीखना चाहिए। उनके साथ तालमेल बिठाना चाहिए। अधिकारियों को अपना संवाद बेहतर करना होगा। एक-दूसरे से हर विषय में कागज चलाने से बेहतर है कि एक-दूसरे से सुलभ संवाद हो।

संबंधित विषय:

Hindi News / Bhopal / एमपी में बंद हो जाएंगी पर्ची वाली फाइलें, अफसर होंगे टेक-फ्रेंडली

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.