bell-icon-header
भोपाल

SBI के एजीएम के पास मिली अकूत संपत्ति, हैरान करने वाला कमाई का तरीका

आय से अधिक संपत्ति जमा करने वाले भारतीय स्टेट बैंक के सहायक महाप्रबंधक, उनकी पत्नी, तीन बेटियां और दामाद के पास निकला काली कमाई का जखीरा, चल-अचल संपत्ति, सोना-चांदी, एफडी समेत रेकरिंग डिपॉजिट जैसी अकूत संपत्ति, 19 साल बाद कोर्ट ने सुनाया फैसला, अब जेल में गुजारेंगे 3 साल…

भोपालOct 01, 2024 / 08:11 am

Sanjana Kumar

आय से अधिक संपत्ति जमा करने वाले भारतीय स्टेट बैंक के सहायक महाप्रबंधक, उनकी पत्नी, तीन बेटियां और दामाद को दोषी पाया गया। 19 साल बाद सीबीआइ कोर्ट ने सहायक महाप्रबंधक जितेंद्र प्रताप सिंह, पत्नी किरण, बेटियां अन्वेषा, गरिमा, नम्रता व सीए दामाद समीर सिंह को सजा सुनाई। विशेष जज अरविंद शर्मा ने जितेंद्र को 3 साल कठोर कारावास व 32.22 लाख जुर्माना से दंडित किया। पत्नी किरण, तीनों बेटियों और सीए दामाद को 1-1 साल कठोर कारावास व 25-25 हजार रुपए जुर्माने की सजा दी। जुर्माना न भरने पर जितेंद्र को 3 माह और बाकी को 1-1 माह अतिरिक्त सजा भुगतनी होगी। जितेंद्र ने 1 जनवरी 1999 से 02 अप्रेल 2005 तक 37.13 लाख की अनुपातहीन संपत्ति बनाई। उसे इसके लिए पत्नी, बेटियों और दामाद ने उकसाया था।

भोपाल एसबीआइ में खोले कई बोगस खाते

सीबीआइ ने 94 गवाह पेश किए। आरोपी जितेंद्र प्रताप सिंह की ओर से 15 ने गवाही दी। कोर्ट ने दस्तावेज और गवाहों के बयान के आधार पर पाया कि जितेंद्र प्रताप सिंह ने 1999 से 2005 तक आय से ज्यादा अनुपातहीन संपत्ति बनाई। इसके लिए उसने पत्नी, बेटियों और दामाद के नाम का इस्तेमाल किया। बेटियों और दामाद ने अलग-अलग नाम से एसबीआइ भोपाल की कई शाखाओं में बोगस खाते खोले और नकदी जमा कर परिवार के सदस्यों के नाम चल-अचल संपत्ति बनाई।

यह था मामला

2005 में सीबीआइ और एसीबी भोपाल ने एसबीआइ के तत्कालीन सहायक महाप्रबंधक जितेंद्र प्रताप सिंह पर आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज किया था। भोपाल और बिलासपुर स्थित घर की तलाशी ली थी। इसमें चल-अचल संपत्ति, सोने-चांदी के जेवर और कई बैंकों के फिक्स्ड और रेकरिंग डिपॉजिट के दस्तावेज मिले थे। सीबीआइ ने दो साल बाद 2007 में विशेष कोर्ट में चार्जशीट पेश की। इसमें उनकी पत्नी किरण, बेटियां अन्वेषा, गरिमा और नम्रता के साथ दामाद समीर सिंह को भी आरोपी बनाया। साक्ष्य रखे कि जितेंद्र सिंह ने 1999 से 2005 तक आय के वैध स्रोतों से करीब 37 लाख, 13 हजार, 113 रुपए की अनुपातहीन संपत्ति बनाई।

संबंधित विषय:

Hindi News / Bhopal / SBI के एजीएम के पास मिली अकूत संपत्ति, हैरान करने वाला कमाई का तरीका

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.