भोपाल

हनुमान मंदिर तोड़ने पर मचा बवाल, लोगों ने किया चालीसा का पाठ

MP News: मध्यप्रदेश के भोपाल के अयोध्या एक्सटेंशन में प्रशासन की टीम हनुमान मंदिर तोड़ने पहुंची थी। जिसको लेकर हिंदू संगठन के लोगों ने हंगामा शुरु कर दिया।

भोपालNov 07, 2024 / 05:08 pm

Himanshu Singh

MP News: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से बड़ा मामला सामने आया है। जहां हनुमान मंदिर को तोड़ने का नोटिस दिया गया है। बताया जा रहा है कि नोटिस मिलने के बाद बजरंग दल और विहिप के कार्यकर्ताओं ने विरोध शुरू कर दिया है। आसपास के रहवासियों ने मंदिर के सामने हनुमान चालीसा का पाठ करना शुरू कर दिया।
दरअसल, यह पूरा मामला अयोध्या एक्सटेंशन का बताया जा रहा है। हनुमान मंदिर सार्वजनिक स्थान में शामिल पार्क में बना है। इधर, रहवासियों का कहना है कि समिति की सहमति के बाद मंदिर बनाया गया था। किसी के शिकायत करने पर प्रशासन मंदिर तोड़ने पहुंच गया था।

विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने लगाया साजिश का आरोप


विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने आरोप लगाया कि मंदिर को तोड़ने को विशेष साजिश की गई है। प्रशासन की बड़ी लापरवाही सामने आई है। शहर में कई मस्जिदें और मदरसे अवैध है। उसे नोटिस जारी करने की प्रशासन और शासन की हिम्मत नहीं है।

Hindi News / Bhopal / हनुमान मंदिर तोड़ने पर मचा बवाल, लोगों ने किया चालीसा का पाठ

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.