भोपाल

रानी कमलापति-जबलपुर जनशताब्दी एक्सप्रेस में निकला सांप, देखें वीडियो

mp news: रानी कमलापति से चलकर जबलपुर जाने वाली जनशताब्दी एक्सप्रेस में सांप निकलने से मचा हड़कंप, नरसिंहपुर स्टेशन के पास की घटना..।

भोपालNov 21, 2024 / 07:09 pm

Shailendra Sharma

mp news: मध्यप्रदेश में एक बार फिर पटरियों पर धड़ाधड़ दौड़ रही ट्रेन में सांप निकलने से हड़कंप मच गया। घटना जनशताब्दी एक्सप्रेस की है जिसमें एसी कोच में सांप देखते ही यात्रियों की चीखें निकल गईं। सांप यात्रियों की सीटों के ऊपर बने लगेज वाले सेक्शन में था और वहां से लटक रहा था। ट्रेन में सवार कुछ यात्रियों ने सांप का वीडियो बनाया है और सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया जो अब तेजी से वायरल हो रहा है।
देखें वीडियो-

जनशताब्दी एक्सप्रेस के C-1 कोच में निकला सांप

बुधवार को भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से चलकर जबलपुर जाने वाली ट्रेन जब नरसिंहपुर स्टेशन के पास पहुंची तो ट्रेन के एसी कोच C-1 में अचानक हड़कंप मच गया। दरअसल ट्रेन में यात्रियों की सीटों के ऊपर सामान रखने के लिए बने खंड में सांप लटकता हुआ कुछ यात्रियों ने देखा तो उनकी चीखें निकल गईं। यात्रियों ने अपने मोबाइल से लटक रहे सांप का वीडियो भी बनाया है जो तेजी से वायरल हो रहा है। एसी कोच में सांप निकलने की बात जब रेलवे के अधिकारियों को लगी तो उन्होंने तुरंत यात्रियों को दूसरी बोगी में शिफ्ट किया।
यह भी पढ़ें

एमपी-महाराष्ट्र के बीच नई रेल लाइन, 3 जिलों के इन 77 गांवों की जमीन होगी अधिग्रहित


ट्रेन में सांप साजिश तो नहीं ?

बता दें कि बीते कुछ दिनों में ट्रेनों में सांप निकलने की ये तीसरी घटना है। जिसके कारण रेलवे ने अब ट्रेन में सांप निकलने की इन घटनाओं को सामान्य न मानते हुए साजिश से जोड़कर देखना शुरू किया है और यार्ड की सुरक्षा बढ़ाई जाने की बात कही है। जबलपुर पश्चिम मध्य रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी हर्षित श्रीवास्तव का कहना है “बीते कुछ दिनों में ऐसी घटनाएं लगातार ज्यादा सामने आ रही हैं। संभावना यह है कि रेल गाड़ियां यार्ड में खड़ी रहती हैं और यार्ड के चारों तरफ झाड़ियां होने की वजह से ट्रेन में सांप घुस सकता है, लेकिन लगातार ऐसी घटनाएं सामने आने से किसी साजिश से इनकार नहीं किया जा सकता।

यह भी पढ़ें

भोपाल के बाद इंदौर शहर में टूटेगा BRTS, सीएम मोहन यादव का बड़ा ऐलान


Hindi News / Bhopal / रानी कमलापति-जबलपुर जनशताब्दी एक्सप्रेस में निकला सांप, देखें वीडियो

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.