बालाघाट के रहने वाले युवक ने बताया कि उसकी शादी साल 2014 में बालाघाट की रहने वाली युवती से हुई थी। शादी के बाद पत्नी यूपीएससी की कोचिंग करने के लिए आई थी और तभी PWD के अधिकारी से पत्नी की मुलाकात हुई। फिर दोनों में नजदीकियां बढ़ गईं। जब पति को इस बात का पता चला तो उसने अधिकारी को फोन लगाया। लेकिन अधिकारी ने उसे धमकाते हुए कहा कि तुम मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकते हो। पीड़ित युवक ने बताया कि अब पत्नी से उसके रिश्ते खराब हो चुके हैं और तलाक का केस चल रहा है।
यह भी पढ़ें
रेस्टोरेंट में बात करते करते बॉयफ्रेंड ने गर्लफ्रेंड के सीने में मारी गोली, मचा हड़कंप
पीड़ित युवक का ये भी कहना है कि पत्नी और अधिकारी के कुछ फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके है। जब तस्वीरें वायरल हुईं तो अधिकारी ने फोटो को फेक बताया था और कहा कि ये तस्वीरें उन्हें बदनाम करने के लिए एआई के द्वारा बनाई गई हैं। युवक के मुताबिक लेकिन वो तस्वीरें असली थी जो कि वाल्मीकि जयंती के दिन क्रिसेंट वाटर पार्क में खीचीं गई थीं। पुलिस पीड़ित पति की शिकायत पर मामले की जांच में जुट गई है।