भोपाल

एमपी में शिक्षा मंत्री के खिलाफ अभिभावकों ने खोला मोर्चा, बोले- दें इस्तीफा

MP News: एमपी के शिक्षा मंत्री राव उदय प्रताप सिंह के खिलाफ अभिभावकों ने मोर्चा खोल दिया है। अभिभावकों ने शिक्षा मंत्री से इस्तीफे की पेशकश की है।

भोपालDec 29, 2024 / 06:57 pm

Himanshu Singh

MP News: मध्यप्रदेश के शिक्षा मंत्री राव उदय प्रताप सिंह के खिलाफ अभिभावक सड़क पर उतर आए हैं। राजधानी भोपाल की सड़कों पर अभिभावकों ने मोर्चा खोल दिया है। अभिभावकों ने स्कूलों में बढ़ी हुई फीस को लेकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया। साथ ही शिक्षा मंत्री का इस्तीफा भी मांग है। अभिभावकों का कहना है कि मंत्री जी अभिभावकों के हित में कोई भी काम नहीं कर सकते हैं।

एमपी के 15 हजार स्कूलों ने पोर्टल पर नहीं दिया अपना डाटा


अभिभावक संघ के प्रदेश अध्यक्ष का इस पूरे मामले पर कहना है कि प्रदेश के 15 हजार प्राइवेट स्कूलों ने अपना डाटा पोर्टल पर अपलोड नहीं किया है। जो कि फीस सहित दूसरे लेन-देन के रिकॉर्ड से जुड़ा हुआ है। साथ ही सरकार के द्वारा फीस रेगुलेशन एक्ट में भी संशोधन किया गया है। जिससे स्कूलों को मनमानी करने की छूट मिल गई है। जबलपुर में फीस बढ़ोत्तरी को लेकर शिकायत की गई थी। वहां पर कलेक्टर 160 करोड़ स्कूलों से अभिभावकों को दिलाएं।

शिक्षकों को लेकर दिया बड़ा बयान


शिक्षा मंत्री राव उदय प्रताप सिंह ने सरकारी शिक्षकों को लेकर बड़ा बयान दिया था। जिसमें उन्होंने कहा था कि मैं 500 ऐसे शिक्षकों को निजी तौर पर जानता हूं। जो कि खुद स्कूल नहीं जाते और अपनी जगह किराए के लोगों रखा हैं। हालांकि, शिक्षा मंत्री के इस बयान पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने चुटकी लेते हुए कहा था कि कितनी शर्म की बात है। मंत्री को सब पता है लेकिन वह कार्रवाई नहीं करते।

Hindi News / Bhopal / एमपी में शिक्षा मंत्री के खिलाफ अभिभावकों ने खोला मोर्चा, बोले- दें इस्तीफा

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.