इन शहरों के पास बसेगीं नई ग्रीन फील्ड सिटी
शुरूआती जानकारी के मुताबिक मध्यप्रदेश में भोपाल के पास सीहोर जिले के पास नया ग्रीन फील्ड शहर विकसित किया जाएगा। इसके साथ ही मंडीदीप- औब्दुल्लागंज के बीच, जबलपुर और कटनी के बीच और रतलाम और पीथमपुर के आसपास भी ग्रीन फील्ड सिटी बसाई जाएंगी। नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के आयुक्त भरत यादव ने बताया कि सरकार प्रदेश में नए ग्रीन फील्ड शहर बसाने की दिशा में काम कर रही है। इसके लिए टी एंड सीपी और नगरीय प्रशासन विभाग के अधिकारी इन शहरों के लिए स्थान चयन पर विचार कर रहे हैं। यह भी पढ़ें