वर्तमान में जो केंद्र सरकार से सहायता मिल रही है वह 313 ब्लॉक के अंतर्गत मिल रही है। नए ब्लॉक के बनने के बाद 29 योजनाओं के तहत प्रतिवर्ष 5000 करोड़ रुपए अधिक मिलेगें।
ये बनाए जा सकते है नये ब्लॉक
-वर्तमान समय में एक विकासखंड में 140 से 160 तक गांव है नए ब्लॉक के बनने के बाद से गांव की संख्या मात्र 60 से 70 रह जाएगी। -भोपाल डिस्ट्रिक्ट से फंदा से अलग कर रानीबड़ को विकासखंड बनाया जा सकता है। वहीं बैरसिया विकास खंड में 110 गांव है। जिनमें से गुनगा को अलग कर ब्लॉक बना सकते है। -सीहोर ब्लॉक के बिलकीसगंज और श्यामपुर दोराहा विकासखंड बनाए जा सकते है ।
-जबलपुर से बरगी और कुंडम से बघराजी को अलग किया जा सकता है। -इंदौर से देपालपुर ,महु और सांवेर से दो- दो ब्लॉक बनाए जा सकते है। -नरसिंहपुर से कुरावर और राजगढ़ से पचौर विकासखंड बनाये जा सकते है।