scriptMP News: मध्यप्रदेश में तीन जगहों के बदले नाम, कुंडम अब ‘कुण्‍डेश्‍वर धाम’ कहलाएगा | MP News Names of three places changed in Madhya Pradesh, Kundam will now be called 'Kundeshwar Dham' | Patrika News
भोपाल

MP News: मध्यप्रदेश में तीन जगहों के बदले नाम, कुंडम अब ‘कुण्‍डेश्‍वर धाम’ कहलाएगा

MP News: मध्यप्रदेश में तीन जगहों के नाम बदल दिए गए हैं। एक जबलपुर से तो दो सतना जिले के गांवों के नाम बदले गए हैँ। इसकी अधिसूचना प्राकाशित कर दी गई है।

भोपालJul 29, 2024 / 08:54 pm

Himanshu Singh

mp news
MP News: मध्यप्रदेश सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए तीन जगहों के नाम दिए हैं। भारत सरकार के गृह मंत्रालय से प्राप्त अनापत्ति के के अनुसरण में राज्य शासन के राजस्व विभाग द्वारा इस बारे में अधिसूचना 26 जुलाई के राजपत्र में प्रकाशित कर दी गई है। जिसमें तीन जगहों के नाम बदले गए हैं।


कहां-कहां के बदले नाम


राज्य शासन की ओर से जबलपुर जिले के ग्राम कुंडम का नाम परिवर्तित कर कुण्‍डेश्‍वर धाम कर दिया गया है। वहीं सतना जिले के कूंची ग्राम का नाम बदलकर चंदनगढ़ कर दिया गया। वहीं रामपुर बाघेलान तहसील के ग्राम कुड़िया का नाम बदलकर कर्णपुर कर दिया गया है। इस अधिसूचना राजस्व विभाग के द्वारा प्रकाशित कर दी गई है।
mp news

जुन्नारदेव को एमपी का 56वां जिला बनाने की तैयारी


छिंदवाड़ा जिले के जुन्नारदेव को एमपी का 56वां जिला बनाने की पूरी तैयारी है। इसके लिए राजस्व विभाग ने कलेक्टर को पत्र लिखकर प्रस्ताव मांगा है। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि इसमें कौन- सी विधानसभा और कौन-सी तहसीलें शामिल होंगी।

Hindi News / Bhopal / MP News: मध्यप्रदेश में तीन जगहों के बदले नाम, कुंडम अब ‘कुण्‍डेश्‍वर धाम’ कहलाएगा

ट्रेंडिंग वीडियो