भोपाल

एमपी में छात्रों को मालामाल करेगी सरकार, 1 दिसंबर से खाते में आएंगे 25 हजार रूपए

mp news: मध्यप्रदेश में 1 दिसंबर से मोहन यादव सरकार मेधावी छात्रों के खातों में लैपटॉप के 25 हजार रूपए डालेगी…।

भोपालNov 12, 2024 / 10:16 pm

Shailendra Sharma

mp news: मध्यप्रदेश के हजारों छात्र मालामाल होने वाले हैं। मध्यप्रदेश की मोहन यादव सरकार 1 दिसंबर से छात्रों के खातों में एक मुश्त 25 हजार रूपए की राशि ट्रांसफर करने वाली है। 25 हजार रूपए की ये राशि मेधावी छात्रों के खातों में लैपटॉप के लिए ट्रांसफर की जाएगी। बता दें कि मध्यप्रदेश में हर साल 12वीं कक्षा में 75 प्रतिशत या फिर उससे ज्यादा अंक हासिल करने वाले मेधावी छात्रों को लैपटॉप के लिए राशि प्रदान करती है।

1 दिसंबर से मेधावी छात्रों के खातों में आएगी लैपटॉप की राशि

लोक शिक्षण संचालनालय मध्यप्रदेश की ओर से एक आदेश जारी कर जानकारी दी गई है कि ऐसे विद्यार्थी जिन्होंने पिछले साल 12वीं परीक्षा में 75% या अधिक अंक अर्जित किए हैं मध्य प्रदेश शासन ऐसे विद्यार्थियों को 25000 रूपए लैपटॉप के रूप में प्रदान करता है। इस वर्ष चुनाव होने के कारण समय से ये राशि नहीं पहुंच पाई। अब शासन ने आदेश निकालकर समस्त जिला शिक्षा अधिकारियों से ऐसे बच्चों का विवरण मंगाया है तथा 1 दिसंबर से राशि विधिवत्त विद्यार्थियों के खाते में डाली जाएगी।

यह भी पढ़ें

एमपी का बदलेगा नक्शा..निमाड़ बन सकता है नया संभाग, ये जिले होंगे शामिल !


2699 छात्रों को मिलेगी लैपटॉप की राशि

आदेश के मुताबिक साल 2023-2024 में मध्यप्रदेश हायर सेकेंडरी बोर्ड की परीक्षा में प्रथम प्रयास में 2699 ने 75 प्रतिशत या फिर इससे ज्यादा अंकों के साथ पास की है। जिनमें से 2588 नियमति विद्यार्थी है जबकि प्राइवेट विद्यार्थियों की संख्या 111 है। ये संख्या माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल से प्राप्त सूची के अनुसार है।

यह भी पढ़ें

मपी हाईकोर्ट का आदेश, राजपत्रित अधिकारियों की सैलरी कम कर दो, ये है पूरा मामला


Hindi News / Bhopal / एमपी में छात्रों को मालामाल करेगी सरकार, 1 दिसंबर से खाते में आएंगे 25 हजार रूपए

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.