महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ के बाद मध्य प्रदेश में लागू किया है। विद्या केंद्र में बच्चों-शिक्षकों के साथ स्कूलों की गतिविधियां भी दर्ज होंगी। इससे अंतिम बच्चे तक निगरानी एआइ से होगी। शिक्षकों ने कितनी छुट्टी ली, यह भी पता चलेगा।
विद्या केंद्र के ये फायदे
-डेटा एनालिसिस से एआइ छात्र वार शिक्षण कार्यों का मूल्यांकन करेगा।– पढ़ाई की गतिविधि, कोर्स, शाला निरीक्षण जैसे डेटा से स्कूलवार समग्र रिपोर्ट बनेगी।
– डेटा आधारित रिपोर्ट स्कूलों की शिक्षण गतिविधियों को बनाने में मददगार होगी।
-छात्रों को सेल्फ स्टडी और शिक्षकों को आगामी जरूरतों की जानकारी मिलेगी।
ये भी पढ़ें: MP By Election: तनाव और हंगामे के बीच मध्य प्रदेश उपचुनाव में जमकर वोटिंग, मतगणना 23 को