भोपाल

एमपी की मोहन यादव सरकार जनता को दे सकती है नए साल पर ये सौगात

mp news: पूर्व सीएम उमा भारती और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की तरह सीएम मोहन यादव भी कर सकते हैं ये काम…।

भोपालDec 28, 2024 / 08:04 pm

Shailendra Sharma

mp news: मध्यप्रदेश के सीएम मोहन यादव नए साल पर प्रदेश की जनता को बड़ी सौगात दे सकते हैं। बताया गया है कि सीएम सचिवालय ने इसके लिए तैयारी भी शुरू कर दी है और अगर सब सही रहा तो नए साल की शुरूआत से ही मध्यप्रदेश में सीएम का जनता दरबार लग सकता है। बता दें कि मध्यप्रदेश में पहले जब उमा भारती सीएम थीं तब जनता दरबार लगता था और वर्तमान में यूपी में सीएम योगी आदित्यनाथ जनता दरबार लगाते हैं।
बताया जा रहा है सीएम सचिवालय सीएम मोहन यादव के जनता दरबार का खाका तैयार कर रहा है। जनता दरबार में सभी विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे और सीएम मोहन यादव दरबार में जनता की समस्याएं सुनकर उनका तुरंत निराकरण करने के निर्देश अधिकारियों को देगें। अगर सबकुछ ठीक रहा तो नए साल के आगाज के साथ मध्यप्रदेश वासियों को जनता दरबार की सौगात दी जा सकती है।

यह भी पढ़ें

एमपी को 15 जनवरी तक मिल सकता है नया बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष, ये हैं दावेदार



बता दें कि मध्यप्रदेश की पूर्व सीएम उमा भारती के कार्यकाल के दौरान जनता दरबार लगाया जाता था। जिसमें उमा भारती सप्ताह के निश्चित दिनों में सीधे जनता से मिलती थीं और मौके पर मौजूद अधिकारियों के साथ तत्काल उनकी समस्याओं का निराकरण कराती थीं। हालांकि कुछ दिनों बाद इस जनता दरबार में भीड़ इतनी ज्यादा होने लगी कि उसे संभालना मुश्किल होने लगा और इसे बंद करना पड़ा था।

यह भी पढ़ें

वीडी शर्मा का हाथ पकड़े नजर आए नरोत्तम मिश्रा, ताजा तस्वीर से चली सियासी हवा

Hindi News / Bhopal / एमपी की मोहन यादव सरकार जनता को दे सकती है नए साल पर ये सौगात

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.