मंत्री विश्वास सारंग को जब करोंद इलाके में सरकारी जमीन पर की जा रही प्लॉटिंग की खबर लगी तो उन्होंने एसडीएम रवीश कुमार को कार्रवाई के निर्देश दिए। इतना ही खुद मंत्री विश्वास सारंग नगर निगम के अमले व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंच और जब तक अवैध रूप से की जा रही प्लॉटिंग पर पूरी तरह से जेसीबी नहीं चल गई वहीं पर मौजूद रहे। इस दौरान भारी पुलिस बल भी तैनात रहा जिससे कि किसी भी तरह का हंगामा न हो ।
यह भी पढ़ें
एमपी के एक दो नहीं 9 जिलों में इस नेता की नो एंट्री..
मंत्री सारंग ने सरकारी जमीन को भू माफियाओं से बचाने के लिए सरकारी जमीन पर फेसिंग कर उसे सुरक्षित किए जाने के निर्देश भी दिए हैं। इसके साथ ही मंत्री विश्वास सारंग ने ये भी कहा है कि अतिक्रमण के खिलाफ इस तरह के अभियान और भी सख्ती से चलाए जाएंगे। उन्होंने नगर निगम और प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देशित किया कि क्षेत्र में सर्वे के जरिए अवैध कब्जों की पहचान कर समय रहते उचित कार्रवाई करें।