अभी 17 शासकीय और 13 निजी सहित कुल 30 मेडिकल कॉलेज हैं। पिछले वर्ष से 12 जिलों में पीपीपी मोड पर मेडिकल कॉलेज शुरू करने की प्रक्रिया भी जारी है। लेकिन इनके भवन निर्माण और अन्य कामों में अभी समय लगने की संभावना है। इसलिए इनके अगले साल तक ही शुरू होने की संभावना है।
भवन बनकर लगभग तैयार
चिकित्सा शिक्षा संचालक डॉ. एके श्रीवास्तव के अनुसार वर्ष 2024-25 के सत्र से मंदसौर, नीमच और सिवनी में तीन नए मेडिकल कॉलेज शुरू किए गए हैं। अब चार नए मेडिकल कॉलेजों के भवन बनकर लगभग तैयार हो गए हैं। इसलिए इन्हें इसी सत्र से शुरू करने की तैयारी की जा रही है। अन्य जिलों के मेडिकल कॉलेजों के भवन निर्माण में भी तेजी लाने के लिए कहा गया है। ये भी पढ़ें: साल 2025 में बंद हो जाएंगे 3 तरह के बैंक अकाउंट