राजधानी भोपाल से महज 24 किलोमीटर दूर स्थित औद्योगिक नगर मंडीदीप को रतन टाटा के नाम करने की बात बीजेपी विधायक सुरेंद्र पटवा ने उठाई है। ताकि युवा एंटप्रोन्योर बनने के लिए रतन टाटा का मार्गदर्शन बन सकें। बता दें कि, मंडीदीप रायसेन जिले में आता है। इसका विधानसभा क्षेत्र भोजपुर के अंतर्गत आता है।
आगे बीजेपी विधायक ने बताया कि मंडीदीप में 600-700 इंडस्ट्रीज हैं। हमारे यहां 6-70 हजार कर्मचारी भी है। नया यूथ है, स्टार्टअप है। रतन टाटा ने कई देश के कई नौजवानों को तैयार करने का काम किया है। इसलिए हम चाहते हैं कि वह लाखों युवाओं के रोलमॉडल बन सकें। इसको लेकर मैं पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम डॉ मोहन यादव को पत्र लिखूंगा।