भोपाल

एमपी में जल्द आएगी बीजेपी जिलाध्यक्षों की लिस्ट, वीडी शर्मा का बड़ा ऐलान

MP News: मध्यप्रदेश बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए राहुल गांधी पर निशाना साधा और बीजेपी जिला अध्यक्ष की लिस्ट जल्द आने की बात कही।

भोपालJan 11, 2025 / 08:07 pm

Himanshu Singh

MP News: मध्यप्रदेश में बीजेपी जिलाध्यक्षों की सूची को लेकर पेंच फंसा हुआ है। इस पर शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते वीडी शर्मा ने बताया कि जल्द ही जिलाध्यक्षों की लिस्ट जारी की जाएगी। साथ ही उन्होंने राहुल गांधी के महू आने पर तंज कसते हुए कहा कि राहुल गांधी को महू आने से पहले माफी मांगनी चाहिए कि 55 साल तक सरकार में होने के बाद भी बाबा साहब के सम्मान में कुछ नहीं कर पाए।

जल्द जारी होगी जिला अध्यक्षों की लिस्ट


भाजपा जिला अध्यक्ष की लिस्ट पर वीडी शर्मा ने कहा कि जिला अध्यक्ष की लिस्ट जल्द आएगी। मंडल स्तर पर लिस्ट को अलग से जारी नहीं किया गया था। वैसे ही जिला अध्यक्ष की प्रोसेस होगी। बीजेपी में इस प्रकार के निर्णय संवार और तंत्र के आधार पर ही लिए जाते हैं। जिसकी कोई तारीख नहीं है। हम लोग लगे हुए हैं। जो भी होगा जल्द आपके समक्ष होगा।

झूठ परोसना और परसेप्शन बनाना की नीति


महू में होने वाली रैली से पहले कांग्रेस ने केंद्रीय मंत्री अमित शाह के खिलाफ आरोप लगाए थे। जिसपर वीडी शर्मा ने पलटवार करते हुए कहा कि झूठ परोसना और परसेप्शन बनाना कांग्रेस की नीति रही है। इस जवाब समय आने पर दे दिया जाएगा। नेहरू और कांग्रेस ने बाबा साहब अबेंडर का अपमान किया।

सौरभ शर्मा मामले पर क्या बोले प्रदेशाध्यक्ष


सौरभ शर्मा मामले पर प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि संवैधानिक संस्थाएं अपने तरीके से काम कर रही हैं। कानून के आधार पर काम हो रहा है। इसमें हमें और आपको कुछ पता नहीं है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Bhopal / एमपी में जल्द आएगी बीजेपी जिलाध्यक्षों की लिस्ट, वीडी शर्मा का बड़ा ऐलान

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.