भोपाल

केरल के राज्यपाल का एमपी में बड़ा बयान, बोले- ‘बंटोगे तो कटोगे’ में कुछ गलत नहीं

MP News: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल दौरे पर आए केरल के राज्यपाल आरिफ मोहमद खान ने ‘बंटोगे तो कटोगे’ बयान का समर्थन जताया है।

भोपालNov 11, 2024 / 02:58 pm

Himanshu Singh

MP News: देशभर में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बयान ‘बंटोगे तो कटोगे’ के बाद से सियासत जारी है। अब इस बयान के समर्थन में केरल के राज्यपाल आरिफ मोहमद खान ने कहा है कि एकता का भाव सभी में होना ही चाहिए। इसमें कोई खास बात नहीं हैं। यह गलत भी नहीं है।
इधर, उन्होंने मदरसा दारुल उलूम देवबंद द्वारा मुसलमानों के लिए अंगदान को अवैध बताने वाले फतवे से जुड़े सवाल पर कहा कि मुझे इनपर विश्वास नही हैं। न ही इस पर कुछ कहना है। वहीं अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के अल्पसंख्यक दर्जे से जुड़े विवादों पर टिप्पणी पर कहा कि राज्यपाल होने के नाते कोर्ट के फैसले पर कोई टिप्पणी नहीं करता।

अपनों को दूसरा समझेंगे तो संघर्ष निश्चित है


आगे राज्यपाल ने कहा कि रंग, बोली, भाषा, संस्कृति के आधार पर हम अलग-अलग हो सकते हैं। जबकि प्रत्येक व्यक्ति के अंदर परमात्मा के अस्तित्व को स्वीकार कर लेंगे तो पाएंगे कि सभी आत्माओं के अंदर परमात्मा का निवास है, जो एक है। तब हम किसी के पैर पर पैर रखने से भी बचेंगे। इससे अलग जब अपनों को दूसरा समझेंगे तो संघर्ष की स्थिति बनेगी।
ये भी पढ़ें – 6 जिले बनने से कितनी हो जाएगी एमपी में जिलों की संख्या?

जिलों के विजन डॉक्यूमेंट बनाना चाहिए


इधर, नीति आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष डॉ. राजीव कुमार नीति आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष ने कहा कि विकसित राष्ट्र बनाने का भारत का मौजूदा लक्ष्य फिर से विश्व अर्थव्यवस्था में 16% की हिस्सेदारी हासिल करना है। इसमें केंद्र सरकारों से ज्यादा भूमिका राज्यों की होगी। हमारे यहां जिलों की आबादी ही औसतन 30 लाख की है, दुनिया में इससे कम आबादी के भी कई देश हैं। हर जिले के डेवलपमेंट का विजन डॉक्यूमेंट बनाकर काम करना होगा।

संबंधित विषय:

Hindi News / Bhopal / केरल के राज्यपाल का एमपी में बड़ा बयान, बोले- ‘बंटोगे तो कटोगे’ में कुछ गलत नहीं

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.