भोपाल

कमलनाथ का दावा- कांग्रेस छोड़ने वाले 52 नेता चाहते हैं वापसी

mp news: कमलनाथ ने दावा किया कांग्रेस छोड़कर गए नेता अब घर वापसी चाहते हैं। कई नेता लगातार संपर्क कर रहे हैं।

भोपालJan 07, 2025 / 11:32 am

Astha Awasthi

Kamal Nath

mp news: मध्यप्रदेश कांग्रेस से बड़ी खबर सामने आ रही है। पूर्व सीएम कमलनाथ ने दावा किया है कि कांग्रेस छोड़कर गए नेता अब घर वापसी चाहते हैं। कई नेता लगातार संपर्क कर रहे हैं। ऐसे 52 लोग हैं। सोमवार को प्रदेश कांग्रेस की राजनीतिक मामलों की समिति की बैठक में उन्होंने यह बात कही।
इस पर बैठक में शामिल नेताओं ने एक सुर में कह दिया कि घर वापसी नहीं होनी चाहिए। ज्यादातर नेताओं का यही सुझाव था कि जिन्होंने पार्टी से धोखा किया, उन्हें वापस लिए जाने का सवाल ही नहीं उठता।

कार्यक्रम महू में 26 जनवरी को होगा

पार्टी ने बैठक संविधान रक्षा दिवस की तैयारियों को लेकर बुलाई थी। बड़ा कार्यक्रम महू में 26 जनवरी को होगा। बैठक में प्रदेश कांग्रेस प्रभारी जितेन्द्र सिंह, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी सहित पार्टी के अन्य दिग्गज नेता वर्चुअली शामिल हुए। अमित शाह द्वारा आंबेडकर पर की गई टिप्पणी पर भी चर्चा हुई।

ये भी पढ़ें: एमपी में बनेगा नया ‘कॉरिडोर’, ली जाएगी 17 गांवों की जमीन

नई टीम के मामले में सहानुभूति, सहयोग भी

पार्टी का मानना है कि पार्टी की नई टीम पर कार्यकर्ताओं का भरोसा बना है। आमजन भी कांग्रेस के साथ है। विधानसभा उप चुनाव में इसका नतीजा देखने को मिला है। पार्टी छोड़कर गए नेताओं को आमजन ने नकारा है, ऐसे में पार्टी इनको किसी भी िस्थति में वापस नहीं लेगी। पार्टी नेतृत्व पहले भी कह चुका है कि भाजपा गए नेताओं के लिए कांग्रेस के दरबाजे बंद है।

Hindi News / Bhopal / कमलनाथ का दावा- कांग्रेस छोड़ने वाले 52 नेता चाहते हैं वापसी

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.