ias officer news: आचार संहिता हटने के बाद राज्य सरकार ने प्रदेश के तीन बड़े आईएएस अफसरों के प्रभार बदल दिए। यह तबादले मंगलवार को देर शाम हुए। इसमें आइएएस डा. राजेश राजौरा को सीएम आफिस में अपर मुख्य सचिव बनाया गया है, वहीं आइएस आफिसर डा. संजय शुक्ला को प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री आफिस भोपाल की जिम्मेदारी दी गई है।
नर्मदा घाटी विकास विभाग के एसीएस डॉ. राजेश राजौरा मुख्यमंत्री के एसीएस बनाए गए हैं। राज्य सरकार ने इस संबंध में मंगलवार देर शाम को आदेश जारी किए हैं। मुख्यमंत्री के एसीएस रहने के साथ राजौरा के पास नर्मदा घाटी विकास विभाग, नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी यथावत रहेगी।
इसी तरह महिला एवं बाल विकास विभाग के प्रमुख सचिव संजय शुक्ल को मुख्यमंत्री का प्रमुख सचिव बनाया गया है। शुक्ल के पास महिला एवं बाल विकास, योजना आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग का अतिरिक्त प्रभार भी रहेगा। साथ ही स्कूल शिक्षा विभाग की प्रमुख सचिव रश्मि अरुण शमी को आनंद विभाग का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है।
जम्मू कश्मीर में आतंकियों से मुठभेड़ में छिंदवाड़ा का जवान शहीद, परिवार का एकमात्र सहारा था
मध्यप्रदेश के इतिहास में शायद यह पहला मौका है जब सीएम सचिवालय में एसीएस की पदस्थापना हुई है। शुक्ल के पदस्थापना के बाद अब सीएम सचिवालय में दो प्रमुख सचिव हो गए हैं। राघवेन्द्र सिंह मुख्य मंत्री के प्रमुख सचिव हैं, शुक्ल भी यहां प्रमुख सचिव पदस्थ हुए हैं।
मध्यप्रदेश के इतिहास में शायद यह पहला मौका है जब सीएम सचिवालय में एसीएस की पदस्थापना हुई है। शुक्ल के पदस्थापना के बाद अब सीएम सचिवालय में दो प्रमुख सचिव हो गए हैं। राघवेन्द्र सिंह मुख्य मंत्री के प्रमुख सचिव हैं, शुक्ल भी यहां प्रमुख सचिव पदस्थ हुए हैं।