डॉक्टरों का कहना है, समय रहते यदि अस्पताल ले जाते तो उसकी जान बच सकती थी। आरोपियों ने पूछताछ में कहा, तबीयत बिगड़ी तो वे घबरा गए थे। इसलिए छोड़ आए। घटना 18 नवंबर की है। मामला रविवार को तब खुला, जब घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया। पुलिस ने दोनों पर गैर-इरादतन हत्या का केस दर्ज किया है।
ये है मामला
गौतमनगर के करीमबक्श कॉलोनी का शानू सईद (45) मो. अरशद (45), जाकिर (35) के साथ सूखी सेवनिया गया था। तीनों ने शराब पी। खाना खाया। इसी बीच शानू को हार्ट अटैक आया। सांस फूलने लगी। जाकिर और अरशद ने उसे बाइक पर बीच में बैठाया, निशातपुरा में शराब ठेके के पास मरता छोड़ आए।सीसीटीवी फुटेज ने खोला राज
शानू के मौत की सूचना पुलिस को हमीदिया अस्पताल से मिली तो जांच शुरू हुई। इस बीच परिजनों ने पुलिस को सीसीटीवी फुटेज दी। इसमें जाकिर और अरशद शानू को तड़पती हालत में छोड़कर जाते नजर आए। शानू ई-रिशा चलाता था। बाइक पर बैठने के दौरान उसके पैर भी घिसटते रहे। उसका अंगूठा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। ये भी पढ़ें: लंदन में सीएम मोहन यादव, ब्रिटिश सांसद करेंगे स्वागत