script100 फीसदी सैलरी के लिए कोर्ट जाएंगे कर्मचारी, 6 साल से नहीं बदला नियम | mp news government Employees will go to court for 100 percent salary | Patrika News
भोपाल

100 फीसदी सैलरी के लिए कोर्ट जाएंगे कर्मचारी, 6 साल से नहीं बदला नियम

MP News: मध्यप्रदेश के सरकारी कर्मचारियों में भारी नाराजगी देखने को मिल रही है। सैलरी न बढ़ने से नाराज कर्मचारी हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाने जा रहे हैं।

भोपालOct 08, 2024 / 02:35 pm

Himanshu Singh

MP News: मध्यप्रदेश के सरकारी कर्मचारियों जल्द ही कोर्ट का दरवाजा खटखटाने जा रहे हैं। 70 हजार के लगभग कर्मचारियों को 100 फीसदी सैलरी नहीं मिल रही है। इसको लेकर साल 2019 के बाद भर्ती हुए स्वास्थ्य विभाग, पुलिस विभाग और शिक्षा विभाग के कर्मचारी हाईकोर्ट में याचिका लगाने जा रहे हैं।

कमलनाथ सरकार ने लिया था फैसला


तत्कालीन कमलनाथ सरकार के फैसले को लेकर साल 2019 के बाद भर्ती हुए सरकारी कर्मचारी कोर्ट का जाएंगे। उस वक्त सरकार की ओर से तृतीय और चतुर्थ वर्ग के कर्मचारियों को लेकर फैसला लिया गया था कि ज्वाइनिंग के पहले साल 70 फीसदी सैलरी, दूसरे साल 80 फीसदी, तीसरे साल 90 फीसदी और चौथे साल 100 फीसदी सैलरी मिलने की बात कही गई थी। इस फैसले के विरोध में कर्मचारियों ने अब हाईकोर्ट का रुख करने की ठानी है।
कर्मचारियों का कहना है कि हमने फॉर्म 100 फीसदी सैलरी का भरा था और सरकार ने बीच में ही नियम बना दिए। इसमें संशोधन के लिए राज्य कर्मचारी कल्याण समिति ने पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान से भी इस मामले में दखल देने का आग्रह किया था।
हालांकि, सामान्य प्रशासन विभाग ने नियम में संशोधन करने के लिए विचार-विर्मश शुरु कर दिया था, लेकिन अभी तक नियम नहीं बदला है। जिस वजह से नाराज कर्मचारी अब कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे।

Hindi News / Bhopal / 100 फीसदी सैलरी के लिए कोर्ट जाएंगे कर्मचारी, 6 साल से नहीं बदला नियम

ट्रेंडिंग वीडियो