भोपाल

पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कांग्रेस प्रवक्ता को भेजा 10 करोड़ का नोटिस, ये है पूरा मामला

MP News: सौरभ शर्मा मामले में पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कांग्रेस प्रवक्ता अभिनव बरोलिया को 10 करोड़ रुपए के मानहानि का नोटिस भेज दिया है।

भोपालJan 07, 2025 / 08:57 pm

Himanshu Singh

MP News: मध्यप्रदेश के सौरभ शर्मा मामले में नया सियासी दांव-पेंच शुरु हो गया है। जहां पूर्व मंत्री और विधायक भूपेंद्र सिंह ने कांग्रेस प्रवक्ता को मानहानि का नोटिस भेज दिया है। पूर्व मंत्री की ओर से कांग्रेस प्रवक्ता अभिनव बरोलिया को 10 करोड़ रुपए की मानहानि का नोटिस भेजा गया है। जिसमें कहा गया है कि झूठे और मनगढ़ंत आरोप लगाकर भूपेन्द्र सिंह की मानहानि का प्रयास किया गया है।

क्या बोले कांग्रेस प्रवक्ता


कांग्रेस प्रवक्ता अभिनव बरोलिया ने नोटिस की पुष्टि करते हुए कहा है कि कांग्रेस पार्टी डरने वाली नहीं है। उन्होंने कहा कि सौरभ शर्मा के मिली आकूत दौलत मिली यह सभी ने देखा। इस परिवहन घोटाले में इसमें तमाम नेताओं के नाम सामने आ रहे थे। इनके सौरभ शर्मा से कनेक्शन भी जुड़े। जो पूर्व मंत्री हों चाहे भूपेन्द्र सिंह हो, गोविंद सिंह हो या पूर्व मुख्य सचिव हों। हमने सौरभ कनेक्शन की जांच की आवाज उठाई थी। यह आवाज जनता की थी। इसकी सीबीआई जांच की मांग की थी, यह भी मांग की थी कि रिटायर जज से मांग कराई जाए।

कांग्रेस निभाएगी विपक्ष का फर्ज


आगे प्रवक्ता ने कहा कि विपक्षी दल होने के कारण कांग्रेस का फर्ज है वह जनता की आवाज उठाए। भूपेन्द्र सिंह ने मानहानि का नोटिस भेजा है, इसकी हम कानूनी लड़ाई लड़ेगे। जनता की आवाज लगातार उठाते रहेंगे, डरने वाले नहीं हैं।

संबंधित विषय:

Hindi News / Bhopal / पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कांग्रेस प्रवक्ता को भेजा 10 करोड़ का नोटिस, ये है पूरा मामला

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.