देखें वीडियो- घटना बुधवार दोपहर करीब साढ़े चार बजे की है। जो सीसीटीवी फुटेज सामने आया है उसमें हाथों में तलवार, चाकू और ठंडे लेकर बदमाश दुकानदार पर हमला करते हुए दिखाई दे रहे हैं। सीसीटीवी में साफ दिख रहा है कि दुकानदार ने भाग कर दूसरी दुकान में छिप कर बदमाशों से बचने की कोशिश की लेकिन बदमाशों वहां भी पहुंच गए और उसे जमकर पीटा।
यह भी पढ़ें
एमपी में बसेंगे नए शहर, स्मार्ट सिटी के बाद अब सरकार बनाएगी ग्रीन फील्ड सिटी
फरियादी आशीष अहिरवार ने पुलिस को बताया है कि इलाके के बदमाश बाली, चीनू समेत 6 से 7 लोग उनकी दुकान पर दिन में चाय पीने के लिए आए थे। चाय पीने के बाद जब आरोपियों से चाय के पैसे मांगे तो वो उन्हें धमकाने लगे और कुछ ही देर में उस पर हमला बोल दिया। टीटी नगर थाना प्रभारी सुधीर अरजरिया ने बताया कि फरियादी दुकानदार आशीष अहिरवार की शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है और आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है।