भोपाल

सगाई तोड़ी तो घर से लड़की को उठा ले गया इमरान, देखें वीडियो

mp news: दिनदहाड़े घर में घुसकर लड़की का हाथ पकड़कर खींच कर ऑटो में किडनैप कर ले गया इमरान…।

भोपालDec 20, 2024 / 09:10 pm

Shailendra Sharma

mp news: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में दिनदहाड़े एक लड़की का अपहरण कर लिया गया। लड़की को इमरान नाम का युवक उसके घर से किडनैप कर ले गया है। पूरी घटना घर के पास ही लगे एक सीसीटीवी में कैद हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी इरफान की तलाश शुरू कर दी है। आरोपी युवक इमरान से पहले लड़की की सगाई हो चुकी थी लेकिन बाद में सगाई टूट गई थी।

देखें वीडियो-


सगाई तोड़ी तो घर से उठा ले गया इमरान

घटना भोपाल के छोला मंदिर थाना इलाके की है यहां भानपुर की कॉलोनी में रहने वाली 22 साल की युवती की शादी इमरान नाम के युवक के साथ तय हुई थी। लेकिन सगाई के बाद लड़की और उसके परिजन को इमरान के आपराधिक रिकॉर्ड के बारे में पता चला जिसके कारण उन्होंने सगाई तोड़ दी। सगाई टूटने से इमरान नाराज था और उसने लड़की के घर वालों पर जबरदस्ती शादी का दबाव बनाना शुरू किया लेकिन जब बात नहीं बनी तो लड़की को दिन दहाड़े घर से किडनैप कर ले गया है।

यह भी पढ़ें

सुनसान जगह देख बीवी बोली..टॉयलेट जाना है गाड़ी रोको..2 दिन बाद हुआ ये



सीसीटीवी में कैद घटना

घर से लड़की की किडनैपिंग की पूरी वारदात एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। जिसमें दिख रहा है कि इमरान ऑटो से आया था और कुछ सेकंड में वो पहले घर के अंदर घुसा और फिर लड़की का हाथ पकड़कर उसे खींचता हुआ बाहर लाया और ऑटो में किडनैप कर ले गया। पीछे से लड़की की बहन व मां भी आईं लेकिन तब तक आरोपी भाग चुके थे। वीडियो में ये भी दिख रहा है कि ऑटो से एक बच्चे को भी टक्कर मारी गई हालांकि उसे चोट नहीं आई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरु कर दी है।

यह भी पढ़ें

कार के गेट खुलते ही गिरने लगीं नोटों की गड्डियां और सोने के बिस्किट ! ‘खजाने’ का मालिक कौन ?


Hindi News / Bhopal / सगाई तोड़ी तो घर से लड़की को उठा ले गया इमरान, देखें वीडियो

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.