भोपाल

एमपी में बिजली बिल में मिलेगी बड़ी राहत, इतने रूपए तक कम होगा बिजली बिल

mp news: मध्यप्रदेश में उपभोक्ताओं को बिजली कंपनी देने वाली है राहत, प्रति यूनिट 19 पैसे कम आएगा बिजली बिल…।

भोपालDec 01, 2024 / 03:41 pm

Shailendra Sharma

mp news: मध्यप्रदेश में बिजली कंपनी उपभोक्ताओं को बड़ी राहत देने वाली है। 300 से ज्यादा यूनिट के स्लैब को खत्म कर 151 यूनिट के स्लैब में जोड़ने की तैयारी है। ऐसा होने से प्रति यूनिट बिजली बिल 19 पैसे तक कम हो जाएगा जिससे उपभोक्ताओं को फायदा होगा। हालांकि 19 पैसे प्रति यूनिट तक की कमी का फायदा सिर्फ उन्हीं उपभोक्ताओं को मिलेगा जिनके घर की बिजली की खपत हर महीने 300 यूनिट से ज्यादा हो रही है या फिर होती है।

300 प्लस यूनिट के स्लैब को खत्म करने की तैयारी

मध्य प्रदेश पावर मैनेजमेंट कंपनी ने 300 प्लस के स्लैब को खत्म करने के लिए राज्य विद्युत नियामक आयोग को प्रस्ताव दिया है। अब 300 प्लस के स्लैब को 151 से 300 यूनिट के स्लैब में ही जोड़ा जाएगा। इस स्लैब को खत्म करने से बिजली बिल में करीब 70 रुपए तक की कमी आएगी। बता दें कि अभी प्रदेश में 0 से 15 यूनिट पर 4.27 रुपए यूनिट से बिजली बिल आता है। इसके अलावा 51 से 150 यूनिट पर 5.32 रुपए, 151 से 300 यूनिट पर 6.61 यूनिट और 300 से ज्यादा यूनिट पर 6.80 रुपए यूनिट के हिसाब से उपभोक्ताओं से बिल आता है।
यह भी पढ़ें

Ladli Behna Yojana: लाड़ली बहना योजना की बढ़ने वाली है राशि ! सरकार ने शुरू की तैयारी


19 पैसे प्रति यूनिट की आएगी कमी

300 प्लस यूनिट स्लैब खत्म होने से उपभोक्ताओं को 19 पैसे प्रति यूनिट कम बिल की राशि देनी होगी। पावर मैनेजमेंट कंपनी के चीफ जनलर मैनेजर शैलेंन्द्र सक्सेना के मुताबिक इससे उपभोक्ताओं को फायदा मिलेगा और बिजली बिल में 70 रूपए तक की कमी आएगी। इसके पहले भी बिजली कंपनी 500 यूनिट से ज्यादा खपत वाले स्लैब को खत्म कर चुकी है।
यह भी पढ़ें

एमपी के 21 जिलों की 41 सड़कें होंगी चकाचक, 4 महीने में पूरा होगा पायलट प्रोजेक्ट


Hindi News / Bhopal / एमपी में बिजली बिल में मिलेगी बड़ी राहत, इतने रूपए तक कम होगा बिजली बिल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.