‘मरवाने की कोशिश की, 5 करोड़ का ऑफर दिया’
चुनाव जीतने के बाद मुकेश मल्होत्रा गुरुवार को भोपाल में पीसीसी दफ्तर पहुंचे जहां उन्होंने रामनिवास रावत पर गंभीर आरोप लगाए। मुकेश मल्होत्रा ने बताया कि जब वो उपचुनाव के लिए कांग्रेस उम्मीदवार बने तो उन्हें चुनाव न लड़ने के लिए धमकाया गया। भाजपा प्रत्याशी और मंत्री रामनिवास रावत के रिश्तेदार टीआई व एसडीओपी ने उन्हें धमकाया कि चुनाव मत लड़ो जब बात नहीं बनी तो फिर 5 करोड़ रूपए का ऑफर दिया गया और फिर भी जब मैं नहीं माना तो चुनाव के दौरान डकैत बुलाकर मुझे जान से मारने की कोशिश की गई। मुकेश मल्होत्रा ने ये भी कहा कि चुनाव के बीच हमारे लोगों को धमकाया गया बूथ एजेंटो को अगवा कर लिया गया। अगर ये सब नहीं होता तो कम से कम 50 हजार वोटों से कांग्रेस चुनाव जीतती। यह भी पढ़ें