भोपाल

बड़ा खुलासा : मंत्री ने मरवाने की कोशिश की, 5 करोड़ का ऑफर दिया

mp news: विजयपुर उपचुनाव में मंत्री रामनिवास रावत को चुनाव हराने वाले कांग्रेस विधायक मुकेश मल्होत्रा ने जीत के बाद किया पहला बड़ा खुलासा…।

भोपालNov 28, 2024 / 05:01 pm

Shailendra Sharma

mp news: मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले की विजयपुर सीट पर हुए उपचुनाव में भाजपा सरकार के मंत्री रामनिवास रावत को चुनाव हराकर विधायक बने कांग्रेस के मुकेश मल्होत्रा ने बड़ा खुलासा किया है। चुनाव रिजल्ट घोषित होने के 5वें दिन मुकेश मल्होत्रा भोपाल पहुंचे जहां उन्होंने रामनिवास रावत पर बहुत ही गंभीर आरोप लगाए हैं। मुकेश मल्होत्रा का आरोप है कि भाजपा और रामनिवास रावत ने चुनाव जीतने के लिए हर हथकंडा अपनाया, डराया-धमकाया और करोड़ों रूपए का ऑफर भी उन्हें दिया।

‘मरवाने की कोशिश की, 5 करोड़ का ऑफर दिया’

चुनाव जीतने के बाद मुकेश मल्होत्रा गुरुवार को भोपाल में पीसीसी दफ्तर पहुंचे जहां उन्होंने रामनिवास रावत पर गंभीर आरोप लगाए। मुकेश मल्होत्रा ने बताया कि जब वो उपचुनाव के लिए कांग्रेस उम्मीदवार बने तो उन्हें चुनाव न लड़ने के लिए धमकाया गया। भाजपा प्रत्याशी और मंत्री रामनिवास रावत के रिश्तेदार टीआई व एसडीओपी ने उन्हें धमकाया कि चुनाव मत लड़ो जब बात नहीं बनी तो फिर 5 करोड़ रूपए का ऑफर दिया गया और फिर भी जब मैं नहीं माना तो चुनाव के दौरान डकैत बुलाकर मुझे जान से मारने की कोशिश की गई। मुकेश मल्होत्रा ने ये भी कहा कि चुनाव के बीच हमारे लोगों को धमकाया गया बूथ एजेंटो को अगवा कर लिया गया। अगर ये सब नहीं होता तो कम से कम 50 हजार वोटों से कांग्रेस चुनाव जीतती।

यह भी पढ़ें

एमपी के 3 जिलों के 77 गांवों की जमीन होगी अधिग्रहित मिलेगा मुआवजा, बिछ रही नई रेल लाइन


चप्पल पहनकर पहुंचे भोपाल

इससे पहले मुकेश मल्होत्रा नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार से मिलने के लिए भी पहुंचे थे। मल्होत्रा चप्पल पहने हुए थे और जैसे ही वो उमंग सिंघार के गले लगने के लिए झुके तो सिंघार ने उन्हें रोका और गले लगाया। इसके बाद उमंग सिंघार ने मुकेश मल्होत्रा की तारीफ करते हुए कहा कि हमारे विधायक भले ही हवाई चप्पल पहनते हैं लेकिन बिना मारे जिस तरह की चप्पलें भाजपा को पड़ी हैं वो सभी ने देखा है। इसके साथ ही उमंग सिंघार ने विजयपुर जीत का श्रेय मुकेश मल्होत्रा की मेहनत व खासकर नीटू सिकरवार को दिया।

यह भी पढ़ें

एमपी में ताबड़तोड़ एक्शन, 100 से ज्यादा अधिकारियों-कर्मचारियों पर कार्रवाई


Hindi News / Bhopal / बड़ा खुलासा : मंत्री ने मरवाने की कोशिश की, 5 करोड़ का ऑफर दिया

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.