भोपाल

पर्यटन में ताजमहल को पीछे छोड़ेगा मध्यप्रदेश का ये शहर..

mp news: पत्रिका से खास बातचीत में सीएम मोहन यादव ने कहा कि हम पर्यटन में ताजमहल को पीछे छोड़ेंगे…।

भोपालDec 13, 2024 / 09:41 pm

Shailendra Sharma

mp news: मध्यप्रदेश में मोहन यादव सरकार को एक साल का वक्त पूरा हो चुका है। सरकार का एक साल पूरा होने पर पूरे प्रदेश में जनकल्याण पर्व मनाया जा रहा है। एक साल पूरा होने पर पत्रिका ने सीएम मोहन यादव से खास मुलाकात की तो कई सारे मुद्दों पर चर्चा हुई। इसी दौरान सीएम ने एक सवाल के जवाब में बताया कि मध्यप्रदेश आने वाले समय में पर्यटन के क्षेत्र में ताजमहल को पीछे छोड़ देगा।
पत्रिका से खास बातचीत के दौरान जब सीएम मोहन यादव से सवाल किया गया कि आप आप उज्जैन के हैं, क्या इस कारण उज्जैन पर अधिक ध्यान दे रहे हैं और क्या इसका असर पूरे प्रदेश के विकास पर हो रहा है? तो सीएम मोहन यादव ने जवाब देते हुए कहा कि ऐसा नहीं है..हम तो हर जिले में निवेश का कार्य कर रहे हैं। उज्जैन सिंहस्थ की नगरी है, इस कारण विशेष ध्यान देना ही होता है। धार्मिक पर्यटन की दृष्टि से प्रदेश का सबसे बड़ा केंद्र उज्जैन हो गया है। हम पर्यटन में ताजमहल को पीछे छोड़ेगें। हम तो शहरों के विकास पर भी बराबर ध्यान दे रहे हैं। आप देखेंगे कि हम तो इंदौर को उज्जैन तक ला रहे हैं।
वहीं भगवान श्रीकृष्ण से जुड़े त्यौहारों पर सीएम के विशेष ध्यान देने पर जब उनसे सवाल पूछा गया तो सीएम मोहन यादव ने जवाब में कहा- राम भी हमारे हैं और कृष्ण भी। हम उज्जैन के हैं और वहां सांदिपनी आश्रम है। यह मथुरा और द्वारिका से कम नहीं है। हमारी ब्रांडिंग तो हमें करना ही होगी। रामभक्त और कृष्ण भक्त दोनों की बड़ी संख्या है। हम चित्रकूट और ओरछा का ध्यान रख रहे हैं तो भगवान कृष्ण से जुड़े तीर्थों का भी ध्यान रख रहे हैं।
सीएम मोहन यादव के पूरे इंटरव्यू को विस्तार से पढ़ने के लिए क्लिक करें…

Hindi News / Bhopal / पर्यटन में ताजमहल को पीछे छोड़ेगा मध्यप्रदेश का ये शहर..

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.