भोपाल

एमपी को होगा बड़ा फायदा! 24 से 30 नवंबर तक विदेश दौरे पर रहेंगे CM मोहन यादव

First Foreign Trip: सीएम डॉ. मोहन यादव 24 से 30 नवंबर तक यूनाइटेड किंगडम और जर्मनी प्रवास पर रहेंगे।

भोपालNov 19, 2024 / 05:38 pm

Astha Awasthi

CM Mohan Yadav

MP News: प्रदेश में औद्योगिक विकास के लिए विदेशी निवेश आकर्षित करने सीएम डॉ. मोहन यादव 24 से 30 नवंबर तक यूनाइटेड किंगडम और जर्मनी प्रवास पर रहेंगे। वे यूके के लंदन, बर्मिंघम तथा जर्मनी के म्यूनिख और स्टटगार्ट का दौरा करेंगे। दोनों देशों में इन्वेस्ट एमपी इंटरेक्टिव सेशन का आयोजन किया जाएगा। सीएम यूके में उद्योग जगत के 120, जर्मनी में 80 दिग्गजों से मप्र में निवेश संबंधी चर्चा करेंगे।
जानकारी के लिए बता दें कि मध्य प्रदेश में अब तक ग्वालियर, सागर, उज्जैन, जबलपुर और रीवा में रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का आयोजन हो चुका है, जबकि सीएम मोहन कोयंबटूर, मुंबई, बेंगलुरू और कोलकाता में भी कार्यक्रम आयोजित करके के अंतरराष्ट्रीय निवेशकों को मध्य प्रदेश में निवेश करने की बातचीत कर चुके हैं, जबकि अब वह विदेश दौरा करके भी मध्य प्रदेश में और भी निवेश लाने की तैयारी में हैं।

ये भी जानिए

25 नवंबर: लंदन में फ्रेंड्स ऑफ मप्र प्रवासी भारतीयों के रात्रि-भोज में शामिल होंगे।

26 नवंबर: इन्वेस्टमेंट अपॉर्चुनिटीज इन मप्र, इंटरैक्टिव सेशन में लगभग 120 प्रतिभागियों से चर्चा।
27 नवंबर: वारविक विवि का भ्रमण। जर्मनी के लिए प्रस्थान कर रात 8.20 बजे म्यूनिख पहुंचेंगे।

28 नवंबर: सुबह बवेरिया राज्य के नेताओं और म्यूनिख में कौंसुल जनरल ऑफ इंडिया से चर्चा करेंगे। इंवेस्ट एमपी इंटरैक्टिव सेशन में शामिल होंगे। इसमें लगभग 80 प्रतिनिधियों से मध्यप्रदेश में निवेश संबंधी चर्चा होगी। डॉ. यादव इन्टरैक्टिव सेशन के बाद उद्योग प्रतिनिधियों से वन-टू-वन मीटिंग में भी निवेश संबंधी चर्चा करेंगे।

अहम होगा दौरा

बता दें कि अगली रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव नर्मदापुरम जिले में आयोजित होने वाली है। उससे पहले सीएम का विदेश दौरा भी अहम माना जा रहा है।

Hindi News / Bhopal / एमपी को होगा बड़ा फायदा! 24 से 30 नवंबर तक विदेश दौरे पर रहेंगे CM मोहन यादव

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.