सीएम ने महिला से वीडिया कॉल पर की बात
सीएम डॉ मोहन यादव ने भुजलो बाई से कहा कि आपकी तबियत कैसी है? भुजलो बाई ने कहा कि तबीयत ठीक नहीं हैं। फिर सीएम ने बोला कि मैंने कलेक्टर से कहा है, अभी कलेक्टर आपसे मिलने आएंगे। एसपी-कलेक्टर डॉक्टर से भी बात करेंगे और अगर वहां आपकी तबीयत ठीक नहीं है तो हम आपको भोपाल बुलाएंगे ताकि आपका अच्छा इलाज हो जाए। वन विभाग के अलावा भी आपको 1 लाख रुपए की सहायता की जाएगी। आप बहुत बहादुर महिला हैं। आप पर मध्यप्रदेश को गर्व होना चाहिए, आप प्रदेश की शान हैं। किसी तरह की चिंता मत करो। यह बहुत बढ़िया काम है। आपने अपनी वीरता का परिचय अच्छे ढंग से दिया है।
महिला को मुख्यमंत्री फंड से दिए जाएंगे 1 लाख
सीएम डॉ मोहन यादव ने कहा जो आपके साथ थे। उनकी छुट्टी हो गई? भुजलो बाई ने बताया कि हां छुट्टी हो गई। आगे सीएम ने कहा कि अच्छा, ठीक है। उनसे कहो अगर उन्हें दिखाना है। तो उनको भी दिखवा देंगे और आपको भी दिखवा देंगे। आप जिस बहादुरी से लड़े हो तो मैं आपके लिए एक लाख रुपए भी मंजूर कर रहा हूं। अपने बैंक की पासबुक ले आना। उसमें एक लाख रुपए डाल देंगे। आपको वन विभाग की ओर से जल्द मदद दी जाएगी। उसके अलावा मेरे अपने फंड से भी एक लाख रुपए अलग से मिलेंगे।
मुख्यमंत्री ने पूछा कि साथ में कौन-कौन सेवा कर रहा है
मुख्यमंत्री के सवाल का जवाब देते हुए भुजलो बाई ने बताया कि मेरे साथ बेटा-बहू हैं। बेटे का नाम रामकुमार है। सीएम ने कहा कि बेटा-बहू आपकी अच्छी सेवा कर रहे हैं। आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है और रामकुमार को भी कोई काम करना हो तो बताना, हम मदद करेंगे। मैंने अखबार में पढ़ा और देखकर अच्छा लगा कि भेड़िए से बहादुरी से लड़ीं और उसने आक्रमण किया तो उसे बहादुरी से लड़ते हुए मार दिया। अपनी जान भी बचाई। मैंने तो कहा कि आपके यहां एयर एंबुलेंस आएगी।