कैबिनेट बैठक में हो सकता है फैसला
मध्यप्रदेस में दो नए जिले और तहसील बनाने का फैसला सरकार कैबिनेट बैठक हो सकती है। इसमें बीना और जुन्नारदेव को जिला बनाया जा सकता है। राजस्व विभाग की ओर आयोग गठित करने के लिए प्रस्ताव भेज दिया गया है। सीएम डॉ मोहन यादव ने संभागीय बैठक में संदेश दे दिया था। नए जिले और तहसील बनाने से लोगों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। बता दें कि, सीमांकन के लिए सरकार तैयारी में जुटी हुई है।
एमपी को दो जिले मिले से 55 से बढ़कर 57 जिले हो जाएंगे। राजस्व विभाग ने सीमांकन कर प्रस्ताव भेज दिया है। बीना और जुन्नारदेव अगर जिले बनते हैं तो मोहन सरकार के कार्यकाल में यह दो नए बनेंगे। एमपी विधानसभा 2023 के पहले ही तीन जिले बनाए गए थे।