आदेश के बावजूद कर्मचारियों के खाते में नहीं पहुंची किस्त
दीपावली के अवसर पर जल्दी वेतन देने के कारण 4 प्रतिशत महंगाई भत्ते के 28 अक्टूबर को आदेश होने के बावजूद लाभ नहीं मिल पाया था। अक्टूबर महीने का लाभ भी जुड़ने से 10 महीने की राशि चार किस्तों में दी जानी थी। जिसकी पहली किस्त दिसंबर 2024 को खाते में जारी होनी थी। जो कि अभी तक कर्मचारियों के खाते में नहीं पहुंचे हैं।
तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ के प्रदेश महामंत्री उमाशंकर तिवारी ने बताया कि कर्मचारियों को जिस महीने भुगतान होना चाहिए। उस महीने भुगतान न होना बड़े दुख की बात है। ऐसे ही 14 मार्च 2024 को चार प्रतिशत मंहगाई भत्ते के आदेश को बावजूद जुलाई महीने की पहली किस्त मिलनी थी। जो कि खाते में नहीं पहुंची। फिर ऐसे ही हुआ 10 महीने के एरियर को चार किस्तों में कर्मचारियों को भुगतान किया जाना था। जो कि दिसंबर महीने में आनी थी। कर्मचारी संघ के महामंत्री ने सीएम मोहन यादव से अपील 31 दिसंबर से पहले कर्मचारियों को आर्थिक लाभ दिया जाए।
पहली किस्त में ऐसे होगा लाभ
7.50 लाख कर्मचारियों को पहली किस्त में कुछ इस प्रकार लाभ मिलेगा।
- प्रथम श्रेणी
2480 से 3500
- द्वितीय श्रेणी
8976 से 13000
- तृतीय श्रेणी
3120 से 5500