भोपाल

एमपी में आयुष्मान भारत योजना में बड़ा फर्जीवाड़ा! आला-अफसरों के बन गए कार्ड

MP News: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से बड़ा मामला सामने आया है। जहां कई अफसरों ने आयुष्मान कार्ड बनवा लिए है। जिसको लेकर प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया है।

भोपालOct 10, 2024 / 06:12 pm

Himanshu Singh

MP News: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से बड़ा मामला सामने आया है। जहां कई आला-अफसर आयुष्मान भारत योजना का लाभ उठा रहे हैं। ऐसा जानकारी सामने निकलकर आ रही है कि इस योजना का फायदा कई प्रशासनिक अधिकारी, डॉक्टर्स और कई एनआरआई ले रहे हैं। जिसको लेकर कई सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं।

कई अधिकारी ले रहे हैं आयुष्मान योजना का लाभ


मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मध्यप्रदेश में आयुष्मान भारत योजना का लाभ कई प्रशासनिक अधिकारियों, डॉक्टरो और एनआरआई द्वारा लिया जा रहा है। सूत्रों के हवाले से खबर आई है कि एक आईएएस अफसर ने भी आयुष्मान कार्ड के लिए अप्लाई किया था कि तब जाकर इस पूरे मामला का खुलासा हुआ है।

पूरे मामले का ऐसे हुआ खुलासा


सूत्रों के अनुसार मिली जानकारी से पता चला है कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय में नेशनल हेल्थ अथॉरिटी की डिप्टी सेक्रेटरी के पद पर कार्यरत रूही खान आयुष्मान कार्ड के लिए अप्लाई किया था। जिसके बाद से बवाल मच गया है। उन्होंने इसको लेकर दावा किया था कि उनका परिवार गैस पीड़िता है। जब 1984 में गैस त्रासदी हुई थी तो वह आईएएस नहीं थी। इसके आधार पर उन्हें आयुष्मान कार्ड योजना का लाभ मिलना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि गैस पीड़ित आयुष्मान योजना का लाभ ले सकते हैं और कार्ड बनवा सकते हैं।
अंदरखाने से तो यह खबर आ रही है कि उनका आवदेन होल्ड कर दिया गया है। इस लिस्ट में कई अधिकारियों समेत डॉक्टर भी शामिल हैं। देखना दिलचस्प होगा इस पर आगे क्या फैसला लिया जाता है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Bhopal / एमपी में आयुष्मान भारत योजना में बड़ा फर्जीवाड़ा! आला-अफसरों के बन गए कार्ड

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.