एक क्लिक पर मिलेंगी फाइलें
ई-ऑफिस प्रणाली लागू होने के बाद सरकारी दफ्तरों में सभी काम कंप्यूटर पर होंगे। ई-ऑफिस में काम करने के दौरान अधिकारी-कर्मचारियों को किसी तरह की परेशानी न हो इसलिए उन्हें ट्रेनिंग दिलाई जा रही है। अभी तक 39 विभागों को ई-ऑफिस की ट्रेनिंग दी जा चुकी है। इतना ही नहीं 17 विभागो में शुरुआती स्तर पर इसका उपयोग भी शुरू चुका है और जल्द ही बाकी बचे 22 विभागों में भी इसकी शुरूआत कर दी जाएगी। मुख्य सचिव अनुराग जैन ने सभी विभाग प्रमुखों को नोटशीट भेजकर निर्देश दिए हैं कि सभी फाइलों की स्कैनिंग की जाए। यह भी पढ़ें