4.68 करोड़ रुपये की चल और अचल हुई जब्त
ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में पूर्व दिवंगत डीआईजी उमेश कुमार गांधी और उनके परिवार की 4.68 करोड़ रुपये की चल और अचल संपत्ति को जब्त किया है। यह कार्रवाई आय से अधिक संपत्ति मामले में की गई है।
कई शहरों से मौजूद है संपत्ति
ईडी की जांच में सामने आया है कि दिवंगत डीआईजी ने अपने परिवार के सदस्यों के नाम पर बड़ी मात्रा में चल और अचल संपत्ति जमा थीं। जो कि सागर, कटनी, सीहोर, भोपाल और इंदौर में स्थित 20 संपत्तियों के रूप में है। इसके अलावा बैंक खाते का बैलेंस, जेवर, बीमा पॉलिसी, म्यूचुअल फंड समेत के रूप में 4.68 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की गई हैं।
बता दें कि, साल 2015 में लोकायुक्त ने कार्रवाई करते हुए उमेश कुमार गांधी को निलंबित कर दिया था। जिसमे उमेश कुमार गांधी को जेल भी जाना पड़ा था। कुछ साल पहले ही उमेश कुमार की कैंसर के कारण मौत हो चुकी है।