भोपाल

नगर निगम का बाबू 3 हजार की रिश्वत लेते पकड़ाया, लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई

MP News: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में लोकायुक्त ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नगर निगम के बाबू को 3 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया।

भोपालNov 05, 2024 / 06:39 pm

Himanshu Singh

MP News: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में लोकायुक्त ने बड़ी कार्रवाई की है। जहां नगर निगम के पेंशन विभाग में कार्यरत एक बाबू को 5 हजार रूपए क रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि पेंशन पत्नी के नाम पर करवाने के लिए बाबू ने रिश्वत मांगी थी।
दरअसल, फरियादी मुकेश दनके के द्वारा भोपाल लोकायुक्त में शिकायत की गई थी। उनके पिता का निधन पिछले महीने हो गया था। पिता की पेंशन को मां के नाम करवाने के लिए फरियादी भोपाल नगर निगम स्थित पेंशन कार्यालय पहुंचा था। जहां पेंशन कार्यालय में पदस्थ बाबू दौलत कुमार ने इसके लिए 5000 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी।
फरियादी ने परेशान होकर बाबू की शिकायत लोकायुक्त में कर दी थी। जिसके बाद लोकायुक्त ने कार्रवाई करते हुए तीन हजार रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ धारा भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 के तहत कार्रवाई की है।

Hindi News / Bhopal / नगर निगम का बाबू 3 हजार की रिश्वत लेते पकड़ाया, लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.