भोपाल

एमपी के सरकारी अधिकारी-कर्मचारियों के लिए जरूरी खबर, इस महीने से होंगे ट्रांसफर

mp news: सीएम मोहन यादव ने मंत्रियों को आश्वासन दिया कि तबादला नीति जल्द जारी होगी..जनवरी में जमावट की जाएगी, जिसमें अधिकारियों को प्राथमिकता दी जाएगी। मंत्रालय स्तर पर भी बदलाव किए जाएंगे..।

भोपालJan 04, 2025 / 08:45 pm

Shailendra Sharma

mp news: मध्यप्रदेश में पिछले दो साल से ट्रांसफर पर बैन लगा हुआ है ऐसे में बहुत से सरकारी अधिकारी और कर्मचारी लंबे समय से ट्रांसफर पर से बैन हटने के इंतजार में हैं। ऐसे में ये खबर उनके लिए बेहद जरूरी है, ऐसी जानकारी मिली है कि अब तबादलों से प्रतिबंध मार्च के महीने में ही हटेगा। हालांकि कलेक्टर और कमिश्नर सहित अन्य अधिकारियों के ट्रांसफर जनवरी में होंगे। बताया जा रहा है कि सीएम मोहन यादव ने अनौपचारिक कैबिनेट में मंत्रियों से ये बात कही है।
बताया जा रहा है कि 6 जनवरी को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन होने के बाद कलेक्टर, संयुक्त कलेक्टर, एसडीएम तहसीलदार सहित 65 हजार कर्मचारियों के तबादले पर लगा प्रतिबंध हट जाएगा। यहां ये भी बता दें कि साल 2023 के विधानसभा चुनाव को देखते हुए सरकार ने ट्रांसफर पर लगा बैन नहीं हटाया था और तब से अब तक ट्रांसफर केवर सीएम के माध्यम से ही हो रहे हैं। लगातार मंत्री और जनप्रतिनिधि ट्रांसफर से बैन हटाने की मांग कर रहे थे।

यह भी पढ़ें

बीच मीटिंग में नाराज हुए सीएम मोहन यादव, 3 अधिकारी-कर्मचारी निलंबित, 1 की सेवा समाप्त


ये भी जानकारी मिली है कि मार्च के महीने में ही अब तबादलों से बैन हट सकता है और तब ही अधिकारी-कर्मचारियों के ट्रांसफर होंगे। सीमित समय और संख्या में ही इस दौरान ट्रांसफर होने की बात भी सामने आई है। ट्रांसफर करने के अधिकारों की बात की जाए तो प्रभारी मंत्री को प्रभार वाले जिले में ट्रांसफर का पूरा अधिकार होगा।

यह भी पढ़ें

एमपी को दो राज्यों से जोड़ेगा ये एक्सप्रेस-वे, 11 जिलों से होकर गुजरेगा


Hindi News / Bhopal / एमपी के सरकारी अधिकारी-कर्मचारियों के लिए जरूरी खबर, इस महीने से होंगे ट्रांसफर

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.