राजस्थान सरकार ने हिंदी में मेडिकल की पढ़ाई पर दिखाई दिलचस्पी
गांधी मेडिकल कॉलेज के अफसर ने बताया है कि कई प्रदेशों ने हिंदी मेडिकल की पढ़ाई के लिए संपर्क साधा, लेकिन इसमें सबसे ज्यादा दिलचस्पी राजस्थान सरकार ने दिखाई है। प्रतिनिधिमंडस हिंदी में चिकित्सा शिक्षा नीति और कोर्स को समझ रहा है। इस दल में मारवाड़ यूनिवर्सिटी और कोटा चिकित्सा महाविद्यालय के चिकित्सा अधिकारी शामिल हैं।
सदस्यों ने छात्र-छात्राओं से की चर्चा
राजस्थान से आए हुए प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने छात्र-छात्राओं से कोर्स के बारे चर्चा की है। इसमें बायोकेमिस्ट्री, मेडिसिन, न्यूरोलॉजी, सर्जरी,पैथोलॉजी, गायनिक, यूरोलॉजी और फिजियोलॉजी सहित कई अन्य विभागों की जानकारी ली गई है।
आपको बता दें कि, मध्यप्रदेश में हिंदी मेडिकल की पढ़ाई सभी सेमेस्टर के कोर्स अभी उपलब्ध नहीं हैं।