सीएम डॉ मोहन यादव का बड़ा ऐलान
सीएम डॉ मोहन यादव ने बताया कि मध्यप्रदेश में हमारी सरकार चारों मिशन पर काम कर रही है। खासकर महिला शक्ति, महिला सशक्तिकरण के दिशा में। मकर संक्रांति के अवसर पर हम एक बड़ा कार्यक्रम करने जा रहे हैं। जिसमें महिलाओं के जीवन में खासकर आर्थिक जीवन में बदलाव आएगा। स्वारोजगार और स्वालंबान से बहनों की जिंदगी में सशक्तता आए।
4-5 हजार रुपए मिलेगा महीना
सीएम मोहन यादव ने आगे बताया कि रेडीमेड गारमेंट्स की इंडस्ट्री में चार हजार सात हजार स्तर के अलग अलग कारखाने शुरु करने जा रहे हैं। इंडस्ट्री में 5 हजार प्रति लेबर इंसेटिव देने जा रहे हैं। हमारी जो घोषणा है संकल्प पत्र में कहा है उससे भी बेहतर करने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं और साथ ही साथ युवा शक्ति का संकल्प लिया था। ताकि युवा, महिला, किसान और गरीब सभी के जीवन में बदलाव आए।
लाड़ली बहना योजना की राशि हमारी सरकार ने बढ़ाई
सीएम ने बताया कि हमने सरकार बनने के बाद लाड़ली बहना योजना की राशि की बढ़ोत्तरी भी की थी और इस प्रकार के नए आयाम जोड़ने जा रहे हैं। जिसके माध्यम से उद्योग में स्वालंबन में स्व सहायता समूहों में सभी क्षेत्रों बहनों की स्थिति और उत्तरोत्तर उन्नति होती जाए। मुझे इस बात की प्रसन्नता है कि अब हमारे बड़े-बड़े रेडीमेड गारमेंट्स और अन्य-अन्य प्रकार इंडस्ट्रियों में भी खासकर महिला श्रम आधारित ऐसे कामों को शुरु कर रहे हैं। जिसके आधार पर इनके जिंदगी में रोजगार का एक अलग मौका मिलेगा।