21 जिलों की 41 सड़कें होंगी चकाचक
मध्यप्रदेश लोक निर्माण विभाग ने एक पायलट प्रोजेक्ट बनाया है जिसमें सड़क निर्माण में नई तकनीक व्हाइट टॉपिंग का उपयोग किया जाएगा। शुरूआत में प्रदेश के 21 जिलों की 41 सड़कों का निर्माण व्हाइट टॉपिंग तकनीक के जरिए किया जाएगा। जिन 21 जिलों की 41 सड़कों का निर्माण व्हाइट टॉपिंग तकनीक से किया जाएगा उनमें सबसे ज्यादा 14 सड़कें भोपाल जिले की हैं। इसके अलावा इंदौर और ग्वालियर की तीन-तीन, बुरहानपुर और मंदसौर व सागर की दो-दो, आगर मालवा, उमरिया, खंडवा, गुना, छतरपुर, देवास, नर्मदापुरम, नीमच, बैतूल, मुरैना, रतलाम, रायसेन, रीवा, सतना और हरदा की एक-एक सड़क शामिल हैं। यह भी पढ़ें