scriptएमपी को मिले 35वें Chief Secretary, जानें कौन हैं अनुराग जैन? | MP New CS Anurag Jain 35th Chief Secretary of Madhya Pradesh Who is Anurag Jain | Patrika News
भोपाल

एमपी को मिले 35वें Chief Secretary, जानें कौन हैं अनुराग जैन?

MP New CS: वीरा राणा के बाद IAS अनुराग जैन मध्य प्रदेश के 35वें चीफ सेक्रेटरी होंगे…वे अगस्त 2025 तक प्रदेश के प्रशासनिक मुखिया बने रहेंगे…

भोपालSep 30, 2024 / 04:34 pm

Sanjana Kumar

mp new cs anurag jain

mp new cs anurag jain

MP New CS Anurag Jain: मध्य प्रदेश के नए चीफ सेक्रेटरी के रूप में वरिष्ठ आईएएस अफसर अनुराग जैन के नाम की घोषणा कर दी गई है। वीरा राणा के बाद वे प्रदेश के 35वें चीफ सेक्रेटरी होंगे। इस पद पर उनकी नियुक्ति के आदेश जारी होने वाले हैं। यहां जानें कौन हैं आईएएस अनुराग जैन…

एमपी के सबसे सीनियर ऑफिसर

IAS अनुराग जैन मध्य प्रदेश के सबसे सीनियर अधिकारी हैं, ऐसे में उनकी नियुक्ति से किसी भी अफसर को सुपर सीड भी नहीं किया जाएगा। सीएस के रूप में अनुराग जैन को सीएम मोहन यादव की पसंद माना जा रहा है। हालांकि चर्चा ये भी है कि दिल्ली से ही अनुराग जैन का नाम सेलेक्ट किया गया है।
बता दें कि इससे पहले कई अधिकारियों के नाम मुख्य सचिव की रेस में शामिल थे, लेकिन अनुराग जैन के नाम पर मुहर लगाई गई है।

मोदी सरकार में मिली अहम जिम्मेदारी

अनुराग जैन को मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल में सबसे अहम मंत्रालय रोड, ट्रांसपोर्ट एंड हाईवे का जिम्मा सौंपा गया। IAS अनुराग जैन वित्त प्रबंधन के अच्छे जानकार माने जाते हैं। बता दें कि अनुराग जैन 30 मई 2020 से केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर थे।

ग्वालियर के हैं नए सीएस, 2025 तक संभालेंगे पद

  • 1989 बैच के आईएएस अधिकारी अनुराग जैन ने बीई (इलेक्ट्रॉनिक) से अपनी पढ़ाई पूरी की।
  • आईआईटी खड़गपुर में बीटेक ऑनर्स इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में 1986 बैच के मैरिट होल्डर रहे हैं।
  • आईएएस बनने के बाद अनुराग जैन की पहली पोस्टिंग असिस्टेंट कलेक्टर के रूप में सागर में 6 जून 1990 में।
  • 26 अगस्त 1991 तक सागर में ही पदस्थ रहे।
  • 14 जुलाई 1997 से जून 1999 तक मंडला कलेक्टर रहे।
  • 22 जून 1999 से 10 जुलाई 2001 तक मंदसौर कलेक्टर रहे।
  • 16 जुलाई 2001 से जनवरी 2004 तक भोपाल कलेक्टर रहे।
  • 2005 में मैक्सवेल स्कूल यूनिवर्सिटी ऑफ सिरैक्यूज, यूएसए से पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन में एम.ए. किया।
  • एमपी के 35वें सीएस के रूप में वे अगस्त 2025 तक अपने कर्त्तव्यों का निर्वहन करेंगे
  • अनुराग जैन मुख्य सचिव वीरा राणा की जगह लेंगे।
  • 2020 से सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय सचिव के रूप में कार्य किया
  • पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान के शासनकाल में दो बार सचिव रहे
  • 2013-2014 तक भारतीय निर्यात आयात बैंक के कार्यवाहक अध्यक्ष रहे और कार्यवाहक प्रबंध निदेशक भी।
  • अनुराग जैन पीएमओ में संयुक्त सचिव रह चुके हैं। इन्हें पीएमओ का करीबी माना जाता रहा है।
  • मध्य प्रदेश में पब्लिक सर्विसेज डिलीवरी एक्ट को लागू करवाने में अनुराग जैन की अहम भूमिका मानी जाती है।
  • केंद्र की महत्वपूर्ण योजना पीएम गति शक्ति के मास्टर प्लान में भी इनका अहम रोल रहा है।
  • अनुराग जैन राष्ट्रीय स्तर के टेनिस खिलाड़ी भी रहे हैं।
  • नेशनल लेवल पर वह 11 मेडल जीत चुके हैं।
  • इसके अलावा क्रिकेट में भी उन्होंने मध्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व किया है।
  • साथ ही ई-गवर्नेंस को लेकर भी अनुराग जैन को पुरस्कार से सम्मानित हो चुके हैं।


इससे पहले भी MP CS की दौड़ में आ गए थे अनुराग

नौ महीने पहले मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से अनुराग जैन की मुलाकात दिल्ली स्थित एमपी भवन में हुई थी। तभी माना जा रहा था कि वे जल्द ही मध्य प्रदेश लौट सकते हैं, ताकि लोकसभा चुनाव की आचार संहिता से पहले उन्हें मुख्य सचिव बनाया जा सके। क्योंकि उस समय मार्च 2024 में वर्तमान चीफ सेक्रेटरी वीरा राणा का कार्यकाल पूरा होने और रिटायरमेंट की चर्चा थी। ऐसे में इस तरह के कयास लाजमी थे।
पूर्व मुख्य सचिव रहे इकबाल सिंह बैंस के एक्सटेंशन के समय भी जैन के मुख्य सचिव बनने की चर्चाएं तेज थीं, लेकिन कहा जाता है कि तब केंद्र ने उन्हें नहीं छोड़ा था और माना जा रहा था कि एमपी में फिर से भाजपा की सरकार बनने के बाद केंद्र उन्हें वापस भेज मध्य प्रदेश भेज सकता है।

Hindi News / Bhopal / एमपी को मिले 35वें Chief Secretary, जानें कौन हैं अनुराग जैन?

ट्रेंडिंग वीडियो