असल में बीते वर्षों में खुले बोरवेलों में बच्चों के गिरने और उनकी मौत् होने की कई घटनाएं सामने आईं। सरकार को रेस्क्यू ऑपरेशन में काफी मशक्कत करनी पड़ी। ज्यादातर घटनाओं में बच्चों को बचाया नहीं जा सका।
इस स्थिति से निपटने के लिए सोमवार को कैबिनेट की बैठक में सरकार ‘खुले बोरवेल से होने वाली घटनाओं की रोकथाम एवं सुरक्षा विधेयक-2024’ लेकर आई थी, जिसे मंजूरी मिल गई। अब यह विधानसभा में पेश होगा। पारित होने पर प्रदेश में लागू किया जाएगा।
बता दें कि 1 जुलाई से मध्य प्रदेश का विधान सभा का बजट सत्र 2024-25 (MP Assembly Budget Session) शुरू हुआ है। जो 19 जुलाई तक रहेगा।