IMD भोपाल के मौसम वैज्ञानिक अरुण शर्मा ने बताया कि मानसून ट्रफ एमपी के गुना, नरसिंहपुर जिलों से होता हुआ गुजर रहा है। साउथ गुजरात और सौराष्ट्र के ऊपर साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम बना हुआ है। इसके साथ ही वेस्टर्न डिस्टरबेंस भी एक्टिव है। इसके कारण एमपी के कई जिलों में तेज बारिश का दौर जारी रहेगा।
मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी
मौसम का मिजाज देखते हुए IMD भोपाल ने पूरे प्रदेश के लोगों के लिए चेतावनी (IMD ALert) जारी की गई है कि बिजली से बचें और जब तक बहुत जरूरी न हो, तब तक बारिश के दौरान घर या ऑफिस से बाहर जाने से बचें। मौसम विज्ञान विभाग का कहना है कि एक बार फिर मानसून मध्य प्रदेश के अधिकतम जिलों में छाएगा और तेज, भारी, अतिभारी बारिश का दौर चलेगा रहेगी। 19 जुलाई शुक्रवार से प्रदेश के करीब-करीब सभी जिलों में तूफानी बारिश शुरू हो जाएगी।
संबंधित खबरें-: MP rain: पाकिस्तान से साइक्लोन आ रहा मध्य प्रदेश, कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट MP Rain: कुछ घंटों में शुरू होने वाली है झमाझम बारिश, एमपी में अगले 5 दिन तक टूटकर बरसेंगे बादल
MP Monsoon Update: तीसरे सप्ताह अच्छी बारिश को तरसा, नया स्ट्रॉन्ग सिस्टम 20 से कराएगा मूसलाधार बारिश
आज इन जिलों में भारी तो कहीं मध्यम बारिश का अलर्ट
मौसम वैज्ञानिक डॉ. वेद प्रकाश के मुताबिक आगर, राजगढ़, छिंदवाड़ा, उज्जैन, नीमच, मंदसौर, गांधी सागर बांध, गुना, रतलाम, धोलावाड, झाबुआ के साथ-साथ बैतूल, पांढुर्ना, पेंच, शाजापुर और नरसिंगपुर में बिजली के साथ भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई हैं। वहीं अशोकनगर, बालाघाट, सिवनी, डिंडोरी, धार, मांडू, देवास, इंदौर, अनुपपुर, अमरकंटक, अलीराजपुर, भोपाल, बैरागढ़, सागर, दक्षिण दमोह, श्योपुर, पश्चिम शिवपुरी, रायसेन और विदिशा में बिजली के साथ मध्यम गरज और बारिश होने की संभावनाएं हैं।
इसके साथ ही सीहोर, नर्मदापुरम, पचमढ़ी, हरदा, खंडवा, ओंकारेश्वर, खरगोन, महेश्वर, बड़वानी, बावनगजा, बुरहानपुर, जबलपुर, मंडला, उमरिया और शहडोल में रात के समय में बिजली के साथ हल्की आंधी आने की संभावनाएं हैं। ये भी पढ़ें: MP News: 10वीं पास ने बुना 1 करोड़ की ठगी का जाल, भूतों को 45 लाख का घर और घूमने को 40 लाख की एसयूवी खरीदवाई