scriptएमपी में 45 फीसदी मतदान, दिग्विजयसिंह का आरोप, कांग्रेस नेता के परिवार पर हमला, मुरैना में प्रत्याशी नजरबंद | MP Lok Sabha Election Phase 3 Update News | Patrika News
भोपाल

एमपी में 45 फीसदी मतदान, दिग्विजयसिंह का आरोप, कांग्रेस नेता के परिवार पर हमला, मुरैना में प्रत्याशी नजरबंद

MP Lok Sabha Election Phase 3 Update News नौ सीटों पर कुल 127 प्रत्याशी हैं, जबकि कुल 1 करोड़ 77 लाख 52 हजार मतदाता इनके भाग्य का फैसला करेंगे। अभी तक कुल 45 प्रतिशत मतदान हो चुका है।

भोपालMay 07, 2024 / 02:54 pm

deepak deewan

MP Lok Sabha Election Phase 3 Update News

MP Lok Sabha Election Phase 3 Update News

MP Lok Sabha Election Phase 3 Update News – मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण MP Lok Sabha Election Phase 3 में आज नौ सीटों पर मतदान चल रहा है। इन सीटों पर पूर्व सीएम ​बीजेपी के शिवराजसिंह चौहान और कांग्रेस के दिग्विजयसिंह तथा केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है। नौ सीटों पर कुल 127 प्रत्याशी हैं, जबकि कुल 1 करोड़ 77 लाख 52 हजार मतदाता इनके भाग्य का फैसला करेंगे।
मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव के लिए वोटिंग Mp Lok Sabha Election 2024 Voting के बीच पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने ईवीएम में गड़बड़ी का आरोप लगाया है। इधर मुरैना में कांग्रेस नेता के परिवार पर हमला किया गया है। कांग्रेस नेता, उनके भाई और मां के साथ मारपीट की गई है। इसके साथ ही मुरैना में प्रत्याशियों को नजरबंद कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें—आरक्षण पर हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, ईडब्ल्यूएस के लिए अनारक्षित में से 10 प्रतिशत कोटा

MP Lok Sabha Election Phase 3 Update News – कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह ने ईवीएम में गड़बड़ी का आरोप लगाया—प्रदेश की सबसे चर्चित सीटों में शामिल राजगढ़ लोकसभा सीट पर पूर्व सीएम और राज्य के दिग्गज कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह चुनाव लड़ रहे हैं। उनके कारण न सिर्फ मध्यप्रदेश बल्कि देशभर की निगाहें राजगढ़ पर टिकी हैं। दोनों ही दल बीजेपी और कांग्रेस यहां फूंक—फूंक कर कदम उठा रहे हैं।
सुबह मतदान शुरु होने के बाद राजगढ़ लोकसभा सीट के एक मतदान केंद्र पर कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह ने ईवीएम मशीन में गड़बड़ी की बात कही। उन्होंने कहा कि अभी तक 11 वोट डले लेकिन ईवीएम 50 वोट दिखा रही है। दिग्विजयसिंह ने इसकी शिकायत चुनाव आयोग से करने की बात कही जबकि कलेक्टर ने जांच के बाद ईवीएम को सही बताया है।
कांग्रेस नेता के परिवार पर हमला
मुरैना में नायकपुरा गांव में कांग्रेस नेता केपी कंसाना और उनके परिवार पर हमला हुआ है। हमले में कांग्रेस नेता, उनकी मां और भाई घायल हो गए हैं। कंसाना परिवार सहित मतदान करने गए थे, तभी उनपर किया गया। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।
प्रत्याशी नजरबंद
मुरैना में गड़बड़ी की आशंका को देखते हुए पुलिस ने कड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने बीजेपी, कांग्रेस और बसपा के प्रत्याशियों को नजर बंद कर लिया है। बीजेपी के प्रत्याशी शिवमंगलसिंह तोमर, कांग्रेस प्रत्याशी सत्यपाल सिंह सिकरवार और बसपा उम्मीदवार रमेश चंद्र गर्ग को नजर बंद किया।
पीठासीन अधिकारी निलंबित
राजगढ़ लोकसभा क्षेत्र की खिलचीपुर में एक पीठासीन अधिकारी को निलंबित कर दिया गया है। मतदान केंद्र क्रमांक 227 जामोन्या में पीठासीन अधिकारी पर शराब पीकर अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगा जिसके बाद कलेक्टर ने उसे निलंबित कर दिया।
लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में दोपहर 1 बजे तक करीब 45 प्रतिशत मतदान हुआ। चुनाव आयोग की आधिकारिक जानकारी के अनुसार प्रदेश में 44.67 फीसदी मतदान हुआ है। राजगढ़ सीट पर सबसे ज्यादा 52.60 फीसदी वोटिंग हुई जबकि भिंड में सबसे कम 37.37 फीसदी मतदान हुआ है।
कहां कितने फीसदी मतदान
राजगढ़-52.60
भिंड- 37.37
भोपाल-40.41
बैतूल- 48.26
गुना- 49.93
ग्वालियर-41.18
मुरैना-39.24
सागर-44.32
विदिशा-50.46

Hindi News/ Bhopal / एमपी में 45 फीसदी मतदान, दिग्विजयसिंह का आरोप, कांग्रेस नेता के परिवार पर हमला, मुरैना में प्रत्याशी नजरबंद

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो