देश में हो रहे आम चुनाव के नतीजे की तारीख भी करीब आ गई है। मध्यप्रदेश की 29 सीटों पर हुए मतदान का रिजल्ट 4 जून को आने वाला है। इसी दिन सुबह 10.30 बजे तक रुझानों से पता चल जाएगा कि देश में किसकी सरकार बनने जा रही है। गौरतलब है कि मध्यप्रदेश में चार चरणों में मतदान हुए थे। खास बात यह है कि मध्यप्रदेश में भाजपा के पास 28 सीटें हैं, जबकि महज छिंदवाड़ा सीट कांग्रेस के पास है।
पत्रिका.कॉम पर भी सुबह 8.00 बजे से मिलने वाले लाइव रुझानों को देख सकते हैं…। मध्यप्रदेश में चार चरणों में हुए चुनाव में इस बार वोट प्रतिशत पिछली बार की अपेक्षा कम ही रहा है। इसलिए कई राजनीतिक दलों में इसे लेकर मंथन तेज हो गया है। भाजपा प्रदेश की सभी 29 सीटों को जीतने का दावा कर रही है, तो कांग्रेस भी कह रही है कि हम एक नहीं कई सीटें जीतने जा रहे हैं।
भोपाल का रिजल्ट तीन घंटे देरी से आएगा
इधर, भोपाल लोकसभा सीट की काउंटिंग सुबह 8 बजे से शुरू तो हो जाएगी, लेकिन भोपाल की 7 विधानसबा सीटों की मतगणना भोपाल की पुरानी जेल में होगी। इस बार 55 सीसीटीवी कैमरों की नजर भी काउंटिंग पर रहेगी। जबकि बताया जा रहा है कि इस बार तीन घंटे देरी से भोपाल का रिजल्ट घोषित होगा। देरी इसलिए भी होगी क्योंकि इस बार इवीएम के मतों और वीवीपैट की पर्ची का मिलान भी किया जाएगा। बताया जा रहा है कि हर विधानसभा के 5-5 मतदान केंद्रों का लॉटरी से चयन कर ईवीएम के मतों और वीवीपैट पर्चियों से वोट का मिलान किया जाएगा। मालन काउंटिंग का आखिरी राउंड समाप्त होने के बाद किया जाएगा। इसके बाद रिजल्ट घोषित होगा, इसलिए तीन घंटे अतिरिक्त समय लगेगा।
मध्यप्रदेश में चारों चरणों को मिलाकर कुल मतदान 66.87 फीसदी हुआ है। सभी चरणों में छिंदवाड़ा में सबसे अधिक 79.83 प्रतिशत हुआ है। इसके बाद राजगढ़ में 76.04 फीसदी हुआ है। खरगोन में 76.03 फीसदी,देवास में 75.48 फीसदी मतदान हुआ।
पहले चरण में 67.75 प्रतिशत दूसरे चरण में 58.59 प्रतिशत तीसरे चरण में 66.75 प्रतिशत चौथे चरण में 72.05 प्रतिशत
लोकसभा निर्वाचन-2024 — मध्यप्रदेश के 29 लोकसभा क्षेत्रों में 4 चरणों में मतदान संपन्न
— Chief Electoral Officer, Madhya Pradesh (@CEOMPElections) May 16, 2024
क्या कहता है निर्वाचन आयोग मध्यप्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने कलेक्टरों से कहा है कि जिन सीटों पर उम्मीदवारों की संख्या अधिक है, वहां के परिणाम जल्दी घोषित कराने के लिए व्यवस्था की जाए। काउंटिंग के लिए 22 तक टेबल लगाई जाएं। भिंड, मुरैना सहित कई संवेदनशील क्षेत्रों में भारी पुलिस बल भी तैनात करने को कहा गया है। चार जून को एमपी के सभी 52 जिला मुख्यालयों पर आम चुनाव में खड़े हुए प्रत्याशियों की हार-जीत का फैसला हो जाएगा।
डाक मत पत्रों के लिए अलग से टेबल लगाने को भी कहा गया है। इसी कार्य की अच्छे से निगराने के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए हैं। उम्मीदवार डाक मत पत्र की गणना के लिए अलग से एजेंट नियुक्त कर सकते हैं। इस बार 75 हजार से अधिक सेवा मतदाताओं को डाक मतपत्र जारी किए गए थे। 49 हजार 400 मतदाताओं के मत पत्रों की गणना भी उनके ही साथ की जाएगी, जिन्होंने अपने घर से मतदान किया था।
Lok Sabha Election 2024: रिजल्ट के बाद मध्यप्रदेश में फिर होंगे उपचुनाव, देखें रिपोर्ट https://www.patrika.com/bhopal-news/after-lok-sabha-election-2024-result-madhya-pradesh-by-election-18697223 Indian Railways News : ‘अंबाला किसान आंदोलन’ का असर, 180 ट्रेनें प्रभावित, बदले गए रूट https://www.patrika.com/ratlam-news/indian-railways-news-impact-of-ambala-kisan-movement-180-trains-affected-18705541 Phalodi Satta Bazar – बीजेपी को टेंशन! जानिए एमपी में किसको कितनी सीटें दे रहा फलोदी का सट्टा बाजार https://www.patrika.com/bhopal-news/phalodi-satta-bazar-bjp-congress-seats-prediction-18709571
Hindi News / Bhopal / Lok Sabha Election Result: 4 जून को 10.30 बजे के रुझान बता देंगे, किसे मिलेगा बहुमत